राजस्थान करंट अफेयर्स क्विज़ – 30 सितंबर 2025
01. हाल ही में 13वां राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 20 सितंबर को कहां आयोजित हुआ था?
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर ✅
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- 13वां राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 20 सितंबर 2025 को जयपुर में आयोजित हुआ।
- सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म का पुरस्कार ‘हुकुम’ को मिला।
- इसी फिल्म के लिए पंकज सिंह तंवर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया।
- ‘भरखमा’ फिल्म के लिए श्रवण सागर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और ‘सपना एक उड़ान’ फिल्म के लिए सुष्मिता राणा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनीं।
02. प्रदूषण का कारण बनी खेतों की पराली का इन दिनों जयपुर के सांगानेर में किसके लिए उपयोग हो रहा है?
(A) खिलौने बनाने के लिए
(B) खाद बनाने के लिए
(C) कागज बनाने के लिए ✅
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में पराली का उपयोग कागज बनाने के लिए हो रहा है।
- यहां की इकाइयां पराली खरीदकर उसे प्रोसेस कर पर्यावरण हितैषी कागज तैयार कर रही हैं।
- यह कागज न केवल भारत बल्कि यूरोप, अमेरिका, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया में भी निर्यात किया जा रहा है।
03. राजस्थान के किस जिले में आयुर्वेदिक औषधियों के लिए दुनिया का पहला आयुर्वेदिक एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर ✅
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- दुनिया का पहला आयुर्वेदिक एक्सीलेंस सेंटर जयपुर में स्थापित होगा।
- इसे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर द्वारा संचालित किया जाएगा।
- औषधीय पौधों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा और DNA बारकोडिंग जैसी तकनीकों से गुणवत्ता जांच होगी।
- परियोजना के पहले चरण के लिए 9.32 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
04. राजस्थान में निजी आवासीय छतों पर सब्ज़ी की खेती शुरू करने हेतु ‘स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग परियोजना’ की शुरूआत कहां की गई है?
(A) जयपुर ✅
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- ‘स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग परियोजना’ की शुरुआत जयपुर में हुई।
- यह योजना दुर्गापुरा स्थित अंतर्राष्ट्रीय उद्यानिकी नवाचार एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लागू की गई।
- कुल लागत: ₹53,619
- 70% (₹37,534) अनुदान सरकार द्वारा
- 30% (₹16,085) लाभार्थी द्वारा
- आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2025
05. राजस्थान सरकार द्वारा 26 सितंबर को प्रवासी राजस्थानी मीट का आयोजन कहां किया गया?
(A) हैदराबाद ✅
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- 26 सितंबर को हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी मीट आयोजित हुई।
- इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानी नीति – 2025 की घोषणा भी की गई।
- 10 दिसंबर को जयपुर में पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस आयोजित होगा।
- इसमें प्रवासी राजस्थानियों को कला, संस्कृति, विज्ञान, व्यवसाय और समाजसेवा में योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा।
- CM भजनलाल शर्मा ने जीटो (JITO) उद्यमियों से मुलाकात कर जीटो कनेक्ट 2025 का पोस्टर भी लॉन्च किया।
📌 Tags:
#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #DailyCurrentAffairs #RPSC #RSMSSB #RajasthanExam #PatwariExam #RajasthanSI #RajasthanConstable #REET #RajasthanTeacherExam #CurrentAffairs2025 #RajasthanFilmFestival #SmartCityProject #AyurvedaExcellenceCenter #SanganerPaperIndustry #PravasiRajasthani