31 October Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RSSB, SI

🌸 राजस्थान करेंट अफेयर्स क्विज़ (31 अक्टूबर 2025)

राजस्थान सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
📚 Useful for RPSC, RSMSSB, REET, Rajasthan Police, Patwari & Competitive Exams


Q1. विश्व का पहला ‘गो-गोपाल कॉरिडोर’ कहाँ बनाया जा रहा है?

(A) पुष्कर (अजमेर)
(B) ✅ नंदगांव (सिरोही)
(C) खाटूश्यामजी (सीकर)
(D) तीर्थराज मथुरा

Important Fact:

  • सिरोही जिले के मनोरमा गोलोक अभिनव ब्रजमंडल अर्बुदरण्य नंदगांव में विश्व का पहला गो-गोपाल कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
  • इसकी आधारशिला सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने रखी।
  • कॉरिडोर का निर्माण 1,000 वर्षों की दीर्घकालिक दृष्टि के साथ किया जा रहा है।
  • निर्माण कार्य चार वर्षों में पूरा किया जाएगा।

Q2. हाल ही में राजस्थान का पहला वरिष्ठजन ‘अटल क्लब’ का लोकार्पण कहाँ किया गया है?

(A) कोटा
(B) ✅ जयपुर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर

Important Fact:

  • जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने राजस्थान का पहला वरिष्ठजन अटल क्लब समर्पित किया।
  • लोकार्पण महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा वन विहार कॉलोनी, मालवीय नगर में किया गया।
  • यह क्लब 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित है।
  • यहाँ वरिष्ठजन मार्गदर्शन, संवाद व सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।

Q3. राजस्थान में प्रस्तावित ‘पुष्कर कॉरिडोर’ का विकास किस योजना के अंतर्गत किया जाएगा?

(A) अमृत योजना
(B) ✅ स्वदेश दर्शन योजना
(C) प्रधानमंत्री गती शक्ति योजना
(D) अटल मिशन योजना

Important Fact:

  • उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि पुष्कर कॉरिडोर की DPR पूरी हो चुकी है
  • इस परियोजना का विकास केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत किया जाएगा।
  • उद्देश्य — पुष्कर सरोवर में जल स्तर बनाए रखना और धार्मिक स्थलों का संरक्षण व उन्नयन करना।

Q4. जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को राजस्थान के कितने शहरों को ‘स्मार्ट सिटी’ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) ✅ 7

Important Fact:

  • जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को राजस्थान के 7 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
  • इनमें प्रमुख रूप से — जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर शामिल हैं।
  • स्मार्ट सिटी मिशन के तहत डिजिटल गवर्नेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर व हरित विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।

Q5. हाल ही में अजमेर के विश्व प्रसिद्ध ‘पुष्कर मेले’ का शुभारंभ किस तिथि को किया गया?

(A) 29 अक्टूबर 2025
(B) ✅ 30 अक्टूबर 2025
(C) 27 अक्टूबर 2025
(D) 26 अक्टूबर 2025

Important Fact:

  • अजमेर का पुष्कर मेला 30 अक्टूबर से शुरू हुआ।
  • उद्घाटन डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ध्वजारोहण कर किया।
  • मेला 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होगा।
  • इस दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक खेलकूद कार्यक्रम होंगे।
  • मेले का बजट 70 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है।


🔖 Hashtags:

#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #GoGopalCorridor #Sirohi #PushkarFair2025 #SmartCityMission #AtalClub #JaipurNews #SwasthSeniorCitizen #SwadeshDarshanYojana #DiyaKumari #AjmerPushkarMela #DigitalLybrary #RajasthanQuiz #RPSC #RSMSSB #CurrentAffairs2025


November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *