राजस्थान करेंट अफेयर्स 09 नवंबर 2025
🟣 Q1. राजस्थान में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 का आयोजन कब किया जाएगा?
(A) 10 से 14 जनवरी 2026
(B) 15 से 19 जनवरी 2026
(C) 20 से 24 जनवरी 2026
(D) 25 से 29 जनवरी 2026
✅ सही उत्तर: (B) 15 से 19 जनवरी 2026
📘 मुख्य तथ्य:
- 19वां संस्करण जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होगा।
- विशेष अतिथि: ओल्गा टोकारचुक और टिम बर्नर्स-ली
- आयोजनकर्ता: जयपुर विरासत फाउंडेशन
#JaipurLiteratureFestival #RajasthanCurrentAffairs #JLF2026
🟣 Q2. राज्य सरकार ने किस नाम से राजस्थान का पहला निवेश इन्सेन्टिव कैलकुलेटर लॉन्च किया है?
(A) निवेशकैल्क
(B) लाभकैल्क
(C) राजनिवेशकैल्क
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ सही उत्तर: (B) लाभकैल्क
📘 मुख्य तथ्य:
- “लाभकैल्क” एक निवेश इंसेंटिव कैलकुलेटर है।
- यह RIPS 2024 के तहत मिलने वाले इंसेंटिव्स का अनुमान देता है।
- 2024-25 में ₹765.78 करोड़ के इंसेंटिव वितरित।
#LabhCalc #RajasthanIndustry #EaseOfDoingBusiness
🟣 Q3. ‘नन्हे कलाकार फेस्टिवल’ के 5वें संस्करण का आयोजन किस स्थान पर होगा?
(A) बिरला सभागार, जयपुर
(B) होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर
(C) जवाहर कला केंद्र
(D) सेंट्रल पार्क, जयपुर
✅ सही उत्तर: (B) होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर
📘 मुख्य तथ्य:
- आयोजन तिथि: 24–25 दिसंबर 2025
- आयोजक: अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन, जयपुर
- थीम: ‘पचरंगा’ — कला, संस्कृति, बच्चों की सरलता व सस्टेनेबिलिटी का मेल।
#NanheKalakarFestival #RajasthanArt #JaipurEvents
🟣 Q4. हाल ही में राजस्थान ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
✅ सही उत्तर: (C) तीसरा
📘 मुख्य तथ्य:
- राजस्थान ने देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- 6.36 करोड़ लोगों की आभा ID (डिजिटल हेल्थ कार्ड) बनी।
- उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर।
- जयपुर – प्रथम, उदयपुर – द्वितीय, अलवर – तृतीय स्थान पर।
#AyushmanBharat #DigitalHealthMission #RajasthanRanking
🟣 Q5. राजस्थान सरकार ने जनजातीय उपयोजना (TSP) फंड 1000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये किया है?
(A) 1500 करोड़ रुपये
(B) 2000 करोड़ रुपये
(C) 2500 करोड़ रुपये
(D) 4500 करोड़ रुपये
✅ सही उत्तर: (A) 1500 करोड़ रुपये
📘 मुख्य तथ्य:
- वृद्धि बजट 2024-25 में की गई।
- उद्देश्य: शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार को बढ़ावा देना।
- जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा: 1–15 नवंबर 2025
- भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन।
#TSPFund #TribalDevelopment #RajasthanBudget2025
