- राजस्थान में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई है
(A) दीया कुमारी
(B) भजनलाल शर्मा
(C) मदन दिलावर
(D) इनमें से कोई नही
Important Fact
राज्य में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत की है। अभियान का नया लोगो और थीम सॉन्ग भी जारी है।
♦इनसे लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
♦राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और बाल अधिकार विभाग के सहयोग से एक राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यशाला भी 2 मई, 2025 को आयोजित की गई।
- हाल ही में उत्तरप्रदेश में आयोजित नेशनल लैक्रॉस चैंपियनशिप में राजस्थान ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) इनमें से कोई नही
Important Fact
आगरा उत्तरप्रदेश में 29 अप्रैल से एक मई तक खेली गई तृतीय सीनियर, जूनियर व सबजूनियर बालक-बालिका नेशनल लैक्रॉस चैंपियनशिप में राजस्थान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है
♦सीनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने गुजरात को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
♦ सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को आसानी से 7-1 से पराजित कर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया
03.हाल ही में राजस्थान में किसे प्रतिष्ठित एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया?
(A) RSSB
(B) RMSCL
(C) RPSC
(D) इनमें से कोई नही
Important Fact
राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMSCL) को वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है।
♦ एलिट्स टेक्नोमीडिया एण्ड एडिटर इन चीफ, ई—गवर्नमेंट मैगजीन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में RMSCL को यह पुरस्कार दिया गया।
♦RMSCL को यह पुरस्कार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में ई-औषधि एवं ई-उपकरण सॉफ्टवेयर सहित अन्य तकनीकी नवाचारों के लिए प्रदान किया गया है।
04.हाल ही में राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति बोर्ड का गठन कब किया है?
(a) 1 मई 2025
(b) 2 मई 2025
(c) 3 मई 2025
(d) इनमें से कोई नही
Important Fact
♦राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति बोर्ड का गठन कर दिया है।
♦इसमें अध्यक्ष एवं पांच सदस्य होंगे। 1 मई से यह बोर्ड का गठन मान्य होगा
♦राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने 6 साल पहले इस पद्धति को कानूनी मान्यता प्रदान की थी, उस समय देश का पहला राज्य बना था। (1अध्यक्ष व 5 सदस्य होंगे )
♦इसमें हेमंत सेठिया, गोविंदलाल सैनी, कुलदीप वर्मा, हरिसिंह बूमरा एवं एसएस पाटोदिया इसके सदस्य होंगे।
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा 02 मई 2025 को जारी आंकड़ों केÛमुताबिक राजस्थान में सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है?
(a) श्रीगंगानगर
(b) हनुमानगढ़
(c) बीकानेर
(d) इनमें से कोई नही
Important Fact
➥ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा 02 मई 2025 को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में से नौ राजस्थान के हैं।
♦इन शहरों में बीकानेर की स्थिति सबसे खराब है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 356 तक पहुंच गया है।
♦दूसरे शहरों की तुलना में बीकानेर (356) में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जहां एक्यूआई 360 के करीब पहुंच गया।