🎯 राजस्थान करेंट अफेयर्स क्विज़ 04 नवम्बर 2025
01. देश का पहला सोलर पार्क जिसमें बड़े पैमाने पर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) जोड़ा जा रहा है, कहाँ विकसित किया जा रहा है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर ✅
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
💡 Important Facts:
- बीकानेर जिले के पूगल क्षेत्र में विकसित किया जा रहा “पूगल सोलर पार्क” देश का पहला ऐसा सोलर पार्क होगा, जिसमें बड़े पैमाने पर Battery Energy Storage System (BESS) शामिल होगा।
- क्षमता: 2450 MW उत्पादन व 5000 MW स्टोरेज।
- परियोजना: RSDCL (Rajasthan Solar Park Development Company Ltd.) द्वारा।
#Bikaner #SolarEnergy #RajasthanRenewableMission #GreenEnergy
02. राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम राजस्थान में कब से आयोजित किए जाएंगे?
(A) 11 नवम्बर 2025 से
(B) 15 नवम्बर 2025 से
(C) 07 नवम्बर 2025 से ✅
(D) 10 नवम्बर 2025 से
💡 Important Facts:
- राज्य में 7 नवम्बर 2025 से राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर विशेष कार्यक्रम होंगे।
- मुख्य राज्य स्तरीय आयोजन: एस.एम.एस. स्टेडियम, जयपुर।
- 7 नवम्बर से 26 नवम्बर तक विद्यालयों और कॉलेजों में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक वाचन।
#VandeMataram150Years #RajasthanEvents #SMSStadiumJaipur
03. हाल ही में कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित अंडर-14 एशियन कैटेगरी-2 टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली सौम्या चौधरी किस शहर की रहने वाली हैं?
(A) अजमेर
(B) जयपुर ✅
(C) उदयपुर
(D) कोटा
💡 Important Facts:
- जयपुर की सौम्या चौधरी ने कोलंबो में गोल्ड (डबल्स) और सिल्वर (सिंगल्स) जीते।
- नीरजा मोदी स्कूल, कक्षा-7 की छात्रा।
- अंडर-14 में टॉप-40 व अंडर-12 में टॉप-3 रैंकिंग।
#TennisChamp #JaipurPride #SportsNews #SoumyaChaudhary
04. उत्तर भारत का पहला रोबोटिक इम्प्लांट हब कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) दिल्ली
(B) चंडीगढ़
(C) जयपुर ✅
(D) लखनऊ
💡 Important Facts:
- जयपुर उत्तर भारत का पहला रोबोटिक इम्प्लांट हब बनेगा।
- सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में Make in India रोबोटिक प्रणाली से सर्जरी की गई।
- ओएसइकॉन-2025 में 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
#RoboticSurgery #MedicalInnovation #JaipurNews
05. हाल ही में आगरा में आयोजित 18वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने कौन-सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक ✅
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
💡 Important Facts:
- राजस्थान टीम ने रजत पदक जीता, कप्तान: राघव शर्मा।
- फाइनल: उत्तर प्रदेश से हार, सेमीफाइनल: महाराष्ट्र पर जीत।
- आयोजन: आगरा, 25–28 अक्टूबर 2025, 22 राज्यों के 600+ खिलाड़ी।
#RollBallChampionship #RajasthanSports #RaghavSharma #AgraEvent
📚 Powered by: GK Search Engine
👉 Follow for Daily Rajasthan Current Affairs Quizzes
#RajasthanQuiz #RajasthanGK #DigitalLybrary #CurrentAffairs2025 #RajasthanUpdates #GKWithFacts#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #DailyQuiz #VandeMataram150Years #SolarEnergy #SportsNews #EducationNews #DigitalLybraryQuiz
