- राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) हेतु कितना बजट प्रस्तावित है?
(A) ₹400 करोड़
(B) ₹500 करोड़
(C) ₹700 करोड़
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों के विकास के लिए बड़े निवेश प्रस्ताव पेश किए गए हैं। सरकार ने नए मेडिकल कॉलेजों के लिए ₹16,276 करोड़ के निवेश की घोषणा की है।
♦ साथ ही, एम्स की तर्ज पर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) को राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में बदलने का फैसला किया गया है,
♦जिसके लिए ₹700 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
- हाल ही में राजस्थान के किस जिले में स्टेच्यू ऑफ ट्रुथ का निर्माण किया गया है?
(A) जोधपुर
(B) सीकर
(C) अजमेर
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦ महान समाज सुधारक और आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती का अजमेर में स्टेच्यू ऑफ ट्रुथ बनकर तैयार हो गया है।
♦डेढ़ साल में 5 धातुओं से मिलकर बनी टन वजनी महर्षि दयानंद सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा हाई-वे से सटे नवनिर्मित पार्क में स्थापित की गई है। प्रतिमा 28 फीट ऊंचे प्लेटफार्म पर रखी गई है।
♦मूर्ति का अनावरण 12 अप्रैल को
♦निर्माता – विजय बोंदर और विजय सतपाल
- राजस्थान से किसे होम्योपैथिक पुरोधा सम्मान-2025 प्रदान किया गया है?
(a) डॉ. विनय कुमार
(b) डॉ. रावत चौधरी
(c) डॉ. राजेश यादव
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ दिल्ली में बनेंट होम्योपैथी की ओर से आयोजित होम्योपेथिक कॉन्फ्रेंस में जोधपुर के वरिष्ठ होम्योपेथिक चिकित्सक डॉ.रावत चौधरी को होम्योपैथिक चिकित्सा में उनके योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व डॉ. नीतीश दूबे ने ‘होम्योपैथिक पुरोधा सम्मान-2025’ दिया।
♦डॉ. चौधरी आज पूरे देश में असाध्य रोगों की होम्योपेथिक चिकित्सा के लिए जाने जाते है।
- राजस्थान का पहला कृत्रिम गर्भाधान प्लांट कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) बस्सी, जयपुर
(b) बोरानाडा, जोधपुर
(c) चाकसू, जयपुर
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान का पहला कृत्रिम गर्भाधान प्लांट आरसीडीएफ की ओर से बस्सी, जयपुर में स्थापित किया जाएगा।
♦यह प्लांट नई टैक्नॉलाजी पर आधारित होगा। प्लांट भारत सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से लगाया जाएगा।
♦ इस प्लांट में सैक्स सर्टिड सीमन लैब में 10 लाख डोजेज प्रतिवर्ष का उत्पादन होगा। इसके लिए अत्याधुनिक सैक्स सॉर्टड सीमन लैब भी होगी
- हाल ही में जल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग एवं नवीन तकनीकी के आदान-प्रदान हेतु राजस्थान ने किसके साथ समझौता किया है?
(A) सिंगापुर
(B) दक्षिण कोरिया
(C) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल एवं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की वॉटर एम्बैसेडर मिस कार्लिन मेवाल्ड की उपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया इंडिया वाटर सेंटर (AWIC) के तत्वाधान में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
♦कार्यशाला के दौरान राज्य सरकार एवं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मध्य ऑस्ट्रेलिया इंडिया वाटर सेंटर (AWIC) के माध्यम से जल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग एवं नवीन तकनीकी के आदान-प्रदान हेतु साझा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए
