7 November Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI

राजस्थान करेंट अफेयर्स 2025 – बेस्ट 5 MCQ Quiz (Patrika National Book Fair, Awards, MoU, Space Lab)

Q1. पत्रिका नेशनल बुक फेयर 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

(A) राजस्थान विश्वविद्यालय
(B) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
(C) बिरला सभागार
(D) अल्बर्ट हॉल

सही उत्तर: (B) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • पत्रिका नेशनल बुक फेयर, 15-23 नवंबर 2025, शिल्पग्राम, जवाहर कला केंद्र
  • 115+ स्टॉल्स, 2 लाख+ लेखक, राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक
  • किताबें हर आयु वर्ग के लिए, महिला केन्द्रित विषय भी
  • बच्चों के लिए प्रतियोगिताएँ

Q2. दुबई में राजस्थान के डॉ. रोमित पुरोहित को किस कार्यक्रम में सम्मान मिला?

(A) इंडिया ग्लोबल एक्सपो
(B) एमिरेट्स लव इंडिया – इंडिया फेस्ट
(C) प्रवासी भारतीय दिवस
(D) इंडिया दुबई ट्रेड समिट

सही उत्तर: (B) एमिरेट्स लव इंडिया – इंडिया फेस्ट

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • UAE के क्राउन प्रिंस नेतृत्व में 15 विशेष सम्मान
  • कोविड-19 में नि:शुल्क उपचार व गाइडलाइंस, APJ Abdul Kalam Award
  • यूएई का प्रतिष्ठित प्रवासी सम्मान

Q3. राजस्थान की पहली ‘स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी लैब’ कहाँ स्थापित होगी?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर

सही उत्तर: (C) बीकानेर

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर
  • नगर निगम द्वारा 5.86 लाख का टेंडर
  • 75+ मॉडल/इक्विपमेंट: टेलीस्कोप, रॉकेट, ISRO सैटेलाइट
  • छात्राओं में विज्ञान-आत्मबल

Q4. उपभोक्ता क्षेत्र उत्कृष्टता हेतु ‘राजकीय/स्वायत्तशासी श्रेणी’ पुरस्कार राशि?

(A) ₹2 लाख
(B) ₹3 लाख
(C) ₹5 लाख
(D) ₹10 लाख

सही उत्तर: (C) ₹5 लाख

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • कंज्यूमर केयर अवॉर्ड – राजस्थान, 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
  • तीन श्रेणियाँ: राजकीय/संस्थान/व्यक्तिगत
  • नवाचार, गुणवत्ता, सेवाओं का प्रोत्साहन

Q5. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने किस देश की यूनिवर्सिटी से MoU किया?

(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) फ्रांस

सही उत्तर: (C) रूस

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • रूस की मिनिन निजनी नोवगोरोड स्टेट पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी
  • निशाना: शिक्षा, शोध, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट में सहयोग
  • राजस्थान-Russia ग्लोबल एजुकेशन नेटवर्क

SEO KEYWORDS:

  • Rajasthan Current Affairs 2025
  • Patrika Book Fair Jaipur
  • Consumer Care Award Rajasthan
  • Space Astronomy Lab Rajasthan
  • Jaipur National University MoU Russia
  • GK MCQ Quiz Hindi 2025
  • Rajasthan में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार, बुक फेयर, आधुनिक लैब


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *