राजस्थान करंट अफेयर्स क्विज़ – 08 अगस्त 2025
Q1. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर क्या रखा है?
(A) भर्तृहरिनगर ✅
(B) तिजारापुर
(C) सरिस्का
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Fact: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए नाम बदलकर भर्तृहरिनगर रखा गया। यह नाम उज्जैन के राजा भर्तृहरि से जुड़ा है और अलवर के पास भर्तृहरि मंदिर के कारण प्रसिद्ध है।
Q2. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत कितने किसानों के विदेश भ्रमण की स्वीकृति दी है?
(A) 300
(B) 500
(C) 100 ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Fact: 100 किसानों को नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील में 7-दिवसीय भ्रमण और प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
Q3. हाल ही में राजस्थान के किन विभागों में विदेशी सामानों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है?
(A) पंचायती राज विभाग
(B) शिक्षा विभाग
(C) संस्कृत शिक्षा विभाग
(D) उपरोक्त सभी ✅
📌 Fact: वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया। इसमें स्टेशनरी, स्कूल किट, कार्यालयीन सामान आदि शामिल हैं।
Q4. राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास समिति ने किसके साथ MOU साइन किया है?
(A) राजीविका ✅
(B) रीको
(C) राजसीको
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Fact: यह समझौता वनों पर निर्भर समुदायों को वैकल्पिक और सतत आजीविका अवसरों से जोड़ने के लिए किया गया। परियोजना 2030-31 तक 13 जिलों के 800 गांवों में लागू होगी।
Q5. राजस्थान से किसे ‘ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(A) डॉ. विनय कुमार
(B) डॉ. अजय रस्तोगी
(C) डॉ. सोहन चौधरी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📌 Fact: डॉ. सोहन चौधरी को सतत विकास और वैश्विक शांति के लिए योगदान के कारण ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में यह पुरस्कार दिया गया।
📌 परीक्षा उपयोगी टिप:
इन सवालों का अभ्यास RPSC, RSMSSB, REET, SSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी होगा।
#RajasthanCurrentAffairs #BhajanLalSharma #BharthariNagar #RajasthanGK #RajasthanQuiz #KnowledgeEnhancementProgram #FarmersTraining #VocalForLocal #MakeInIndia #Rajivika #ForestAndBiodiversity #SustainableDevelopment #GlobalSustainabilityLeadershipAward #SohanChoudhary #RajasthanExamPreparation #GKSearchEngine #Rajasthan2025 #CurrentAffairsQuiz #RajasthanSamanyaGyan #August2025Updates