24 October Rajasthan Current Affairs 2024| GK Search Engine

  1. हाल ही में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत फीस देने में असमर्थ परिवार की वार्षिक आय सीमा क्या है?
    (A) 2 लाख रूपए
    (B) 1 लाख रूपए
    (C) 5 लाख रूपए
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत सत्र 2024-25 के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित कर दिए गए, अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है
♦राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोसाहित करना है ♦इसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है फीस देने में असमर्थ परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम हो उन्हें शिक्षा से वंचित न रखने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।

  1. हाल ही में प्रदेश में पुलिसिंग के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए किसे डीजीपी डिस्क देने की घोषणा की गई है?
    (A) मालिनी अग्रवाल
    (B) विशाल बंसल
    (C) विजय कुमार सिंह
    (D) उपरोक्त सभी

Important Facts
♦एडीजी मालिनी अग्रवाल, एडीजी विशाल बंसल और एडीजी विजय कुमार सिंह को भी डीजीपी डिस्क देने की घोषणा की गई है.
♦ इन पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
♦ राजस्थान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने प्रदेश में पुलिसिंग के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए 61 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को सम्मान मिलेगा
♦इन पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

  1. हाल ही में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती पर ऋषि मेला कहां आयोजित हुआ?
    (A) अजमेर
    (B) उदयपुर
    (C) बीकानेर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती पर अजमेर के ऋषि उद्यान में ऋषि मेला 18 अक्टूबर आयोजित हुआ
♦तीन दिवसीय ऋषि मेले का उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। 
♦आर्य समाज वर्तमान और भविष्य तथा स्वदेश रक्षा एवं शुद्धि विषय पर सम्मेलन  आयोजित हुआ

04 राजस्थान के किस जिले में वेदांता ग्रुप 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक औद्योगिक पार्क स्थापित करेगा?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ वेदांता ग्रुप ने उदयपुर क्षेत्र के आसपास गैर-लाभकारी आधार पर लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए पांच करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक औद्योगिक पार्क स्थापित करने की भी घोषणा की।
♦वेदांता ने ब्रिटेन में ‘राइजिंग राजस्थान रोड शो’ में भाग लिया, जिसका नेतृत्व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्य के मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने किया।
♦वेदांता ने अब तक राजस्थान में 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। इसकी दो प्रमुख कंपनियों हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और केयर्न ऑयल एंड गैस का सबसे बड़ा परिचालन राज्य में है।

  1. राजस्थान से किसे वर्ल्ड हेल्थ समिट के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
    (A) डॉ. उदय कुमार
    (B) डॉ. राजेश यादव
    (C) डॉ. बलवीर एस तोमर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦ निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान के फाउंडर डॉ. बलवीर एस. तोमर ‘वर्ल्ड हेल्थ समिट’ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बने।
♦पहली बार किसी भारतीय का चुनाव हुआ है। चुनाव में 28 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने डॉ. बलवीर एस. तोमर को चुना है
♦यह पहली बार है जब कोई भारतीय वर्ल्ड हेल्थ समिट के वैश्विक सम्मलेन में एक अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करेगा। ♦इसी के साथ पहली बार कोई भारतीय संस्थान, भारत में 2025 में वर्ल्ड हेल्थ समिट की मेजबानी, में करेगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *