26 October Rajasthan Current Affairs 2024|GK Search Engine

  1. राजस्थान में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कब से राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आरम्भ हुआ?
    (A) 25 अक्टूबर
    (B) 21 अक्टूबर
    (C) 24 अक्टूबर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में ह्यूमन राइट्स से जुड़े विषयों पर पुलिस ऑफिसर्स का दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम 25 अक्टूबर से राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में आरम्भ हुआ.
♦राजस्थान पुलिस के अधिकारियों के नॉलेज अपग्रेडेशन के लिए इस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का जयपुर में आयोजन किया जा रहा है

  1. हाल ही में फोर्टी वुमन विंग की ओर से आयोजित दो दिवसीय फोर्टी एक्‍सपो- 2024 का आयोजन कहां होगा?
    (A) जयपुर
    (B) जोधपुर
    (C) बीकानेर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦फोर्टी वुमन विंग की ओर से आयोजित दो दिवसीय फोर्टी एक्‍सपो- 2024 का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में 26 अक्टूबर आगाज होगा.
♦इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी.
26-27 अक्टूबर दो दिन तक चलने वाले इस एक्सपो के आयोजन में राजस्‍थान एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल भी सहयोग कर रहा है.
♦राज्य सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट – वन प्रोडक्ट स्‍कीम के तहत प्रदेश के सभी 50 जिलों के पहचान वाले उत्‍पादों को भी यहां प्रदर्शित किया जाएगा.

  1. हाल ही में उदयपुर में आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप किसने जीती है
    (A) राजस्थान
    (B) मुंबई
    (C) कर्नाटक
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन उदयपुर के बीएन कॉलेज मैदान में कर्नाटक को हराकर मुंबई की शानदार जीत के साथ हुआ.
♦इस महाकुंभ में देशभर से 24 टीमों के 350 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने हौंसले और संघर्ष की अनोखी मिसाल पेश की
♦ नारायण सेवा संस्थान और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित यह 11-दिवसीय टूर्नामेंट दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले, हुनर और मेहनत का जश्न था.

04 हाल ही में किस राज्य में ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं लैम्प्स के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस)-2024 लागू हो चुकी है?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान की जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं अपेक्स बैंक सहित सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं लैम्प्स के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस)-2024 लागू हो चुकी है।
♦ इस योजना के दायरे में ऐसे सभी प्रकार के कृषि एवं अकृषि ऋण आएंगे जो कि 31 मार्च, 2020 को अवधिपार हो गए थे और उसके बाद 31 मार्च 2023 को अशोध्य एवं संदिग्ध (बेड एण्ड डाउटफुल) श्रेणी में वर्गीकृत किया जा चुका है।
यह योजना 31 मार्च, 2025 तक लागू रहेगी।

  1. राजस्थान में किस मुख्यालय वाली आशा महिला दुग्ध उत्पादक संस्था ने पेरिस में ‘डेयरी इनोवेशन अवार्ड’ जीता है।
    (A) जयपुर
    (B) बीकानेर
    (C) उदयपुर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦ उदयपुर मुख्यालय वाली आशा महिला दुग्ध उत्पादक संस्था ने पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन (आईडीएफ) के प्रतिष्ठित ‘डेयरी इनोवेशन अवार्ड’ जीता है।
♦यह पुरस्कार उन्हें दूध के टिकाऊ प्रसंस्करण में उनकी पहल के लिए दिया गया।
♦आशा महिला दुग्ध उत्पादक संगठन की स्थापना 2016 में टाटा ट्रस्ट द्वारा प्रवर्तित DHANII से वित्तीय सहायता के साथ की गई थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *