- महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान मरु उड़ान’ अभियान कब शुरू किया जाएगा?
(A) 15 जनवरी, 2025
(B) 9 जनवरी, 2025
(C) 26 जनवरी, 2025
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦ आईएएस टीना डाबी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 12 नवम्बर, 2024 को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में नवाचार करते ‘मरू उड़ान’ अभियान की शुरुआत की
♦ बाड़मेर में इसकी सफलता को देखते हुए विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में ‘राजस्थान मरु उड़ान’ अभियान के नाम से 9 जनवरी, 2025 से शुरू करने का आदेश 27 दिसम्बर, 2024 को जारी किया गया है.
♦इसमें 11 तरह के कार्यक्रम शुरू किए। जिसमें सेल्फ डिफेंस, ड्राइविंग, इंटरप्रेन्योरशिप, साइबर अपराध से बचाव व डिजीटल साक्षरता, करियर काउंसलिंग, मिलेट कुकीज प्रशिक्षण, नींव जैसे प्रोग्राम शामिल हैं।
- नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में राजस्थान की झांकी किस थीम पर तैयार की जा रही है?
(A) सोणो राजस्थान
(B) पधारो म्हारे देश
(C) रंगीलो राजस्थान
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ 26 जनवरी 2025 को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान की झांकी खास है। इस बार झांकी को ‘सोणो राजस्थान’ की थीम पर तैयार किया जा रहा है।
♦ इसमें तीज माता की सवारी, शेखावाटी की हवेलियां, झरोखे और चित्रकारी दिखाई देगी।
♦साथ ही झांकी को टेक्नोफ्रेंडली बनाते हुए राज्य के विकास को दिखाया जाएगा।
♦राजस्थान सरकार के आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट ने ललित कला अकादमी को झांकी के लिए नोडल एजेंसी बनाया है
- हाल ही में राजस्थान स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी कौनसा शहर करेगा?
(A) बीकानेर
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦ बीकानेर में 9 से 12 जनवरी 2025 तक राजस्थान स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा.
♦प्रतियोगिता करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिंटन इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी.
♦राजस्थान बैडमिंटन संघ और जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता में 35 से 75 वर्ष की आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे.
♦आयोजन में पुरुष और महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे.
- राजस्थान में हिन्दी भाषा के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जयपुर के किस व्यक्ति को राजभाषा अवॉर्ड से नवाजा गया है?
(A) विकास शर्मा
(B) अजय प्रजापति
(C) जगदीश कुमार
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ हिन्दी भाषा के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जयपुर के जगदीश कुमार को राजभाषा अवॉर्ड से नवाजा गया है
♦ जगदीश कुमार इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के 2018 बैच के सीनियर स्केल ऑफिसर हैं
♦डॉ. जगदीश कुमार को राजभाषा हिंदी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया।
- देश का पहला एग्रो ईको टूरिज्म और इंटरनेशनल फ़्लावर रिसर्च सेंटर, राजस्थान में कहां स्थापित किया जा रहा है?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ देश का पहला एग्रो ईको टूरिज्म और इंटरनेशनल फ़्लावर रिसर्च सेंटर, राजस्थान के माउंट आबू (सिरोही) में बनने जा रहा है
♦यह सेंटर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनाया जा रहा है.
♦इस सेंटर में ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, और ग्लास हाउस पद्धति से खेती के तरीकों और अंतरराष्ट्रीय फूलों की खेती पर रिसर्च की जाएगी
♦सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 10 करोड़ रुपये का बजट जारी किया