27 March Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. हाल ही में राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश की बेटियों के खाते में कितने रुपए ट्रांसफर किए गये?
    (A) 5000 रुपए
    (B) 2500 रुपए
    (C) 7500 रुपए
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦सीएम भजनलाल ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश की 30 हजार बेटियों के खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर किए हैं। ♦इस योजना के तहत सरकार ने बेटियों को 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
♦ लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत महिला अधिकारिता विभाग ने पहली किस्त के रूप में 25 मार्च को 30 हजार बेटियों के लिए खाते में साढ़े 7 करोड़ रुपए डाल दिए हैं।
यह राशि बेटी के जन्म होनें के बाद पहली किस्त के रूप में मां के खाते में जारी की गई है।
♦योजना में 1.50 लाख रुपए का प्रावधान एक अप्रेल से लागू होगा।

  1. हाल ही में राजस्थान दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के तहत किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया?
    (a) बीकानेर
    (b) उदयपुर
    (c) कोटा
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦26 मार्च को बीकानेर में राजस्थान दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के तहत किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन कार्यक्रम आयोजित किया गया
♦मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय किसान उत्पादक संगठन मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया
♦बीकानेर में हुए किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तान्तरण किया गया.

  1. हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में पहली बार बीकानेर स्पोर्ट्स समिट 2025 का आयोजन कब किया जा रहा है?
    (a) 31 मार्च
    (b) 28 मार्च
    (c) 27 मार्च
    (d) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट हब की आवश्यकता को रेखांकित करने के लिए बीकानेर में पहली बार बीकानेर स्पोर्ट्स समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
♦ इस आयोजन में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज के. पवन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
♦यह समिट 27 मार्च को बीकानेर में आयोजित की जाएगी। ♦इस आयोजन का उद्देश्य बीकानेर में खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

  1. जयपुर के निम्स विश्वविद्यालय में डेडिकेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोटिक्स एवं साइबरनेटिक्स का संस्थान का उद्घाटन कब किया जाएगा?
    (A) 1 अप्रैल 2025
    (B) 1 जून 2025
    (C) 1 जुलाई 2025
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ जयपुर के निम्स विश्वविद्यालय में डेडिकेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोटिक्स एवं साइबरनेटिक्स का संस्थान का 1 अप्रैल 2025 को भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
♦यह संस्थान राइजिंग राजस्थान पहल के तहत राजस्थान सरकार और निम्स विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू का एक हिस्सा है।
♦इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य राजस्थान को डिजिटल नवाचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का केन्द्र बनाना है।

  1. गोवा में राजस्थान के किस मंदिर ट्रस्ट को इम्पैक्ट बियॉन्ड मेजर सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
    (A) खाटूश्यामजी मंदिर ट्रस्ट
    (B) मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट
    (C) सालासर बालाजी मंदिर ट्रस्ट
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦सरकार के समाज कल्याण निदेशालय की ओर से मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट को इम्पैक्ट बियॉन्ड मेजर सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
♦यह प्रतिष्ठित अवार्ड ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा एवं जन कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया।
♦सम्मान समारोह 25 मार्च को गोवा के राजभवन में आयोजित किया गया, जिसमें गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज को पुरस्कार प्रदान किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *