- राजस्थान में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत किस आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है?
(a) 41 से 45 साल
(b) 21 से 25 साल
(c) 30 से 40 साल
(d) इनमें से कोई
Important Facts:-
♦ केंद्र सरकार की पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की तर्ज पर विश्वकर्मा पेंशन योजना को राजस्थान में शुरू किया गया है। जिसके तहत 41 से 45 साल तक के लोगों को शामिल किया गया है।
♦इनमें स्ट्रीट वेंडर,लोक कलाकार और असंगठित श्रमिक होंगे। 60 साल की उम्र पूरी होने पर इन्हें हर महीने 3 हजार रुपए पेंशन मिलेगी।
♦इन लोगों में जिसकी उम्र 41 से 45 साल के बीच है वह हर महीने 100 रुपए की छोटी सी राशि जमा करवाकर 60 साल के बाद महीने की 3 हजार रुपए पेंशन ले पाएगा।
♦आवेदन करने के लिए उसे केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- प्रदेश में आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना में 10 मानकों की पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत को कितने रुपए दिए जाएंगे?
(A) 01 लाख रुपए
(B) 11 लाख रुपए
(C) 21 लाख रुपए
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦राजस्थान सरकार ने गांवों की कायाकल्प बदलने की पहल मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना शुरू की है। ♦सरकार के अनुसार ‘उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम ग्राम-उत्तम होगा राजस्थान’ के तहत गांवों की दशा एवं दिशा की सुधार पर कार्य किया जाएगा।
♦सरकार की पहल के बाद अब हर ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत को 10 पैरामीटर्स पर खरा उतरने पर प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा
♦ इसके तहत संस्थागत प्रसव, टीबी और टोबेको मुक्त ग्राम पंचायत, टीकाकरण एवं प्रसव से पहले की 100 फीसदी स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद की जांच एवं उपचार जैसे 10 मानकों की पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- राजस्थान में कितने किसानों को प्रशिक्षण हेतु इजरायल भेजा जाएगा?
(A) 500
(B) 100
(C) 200
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के 100 सदस्यों को इजरायल जैसे देशों में और 5,000 किसानों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा
♦राजस्थान सरकार ने किसानों को इस्राइल भेजने की घोषणा वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में की थी।
♦ इसके तहत प्रदेश के 10 जिलो से अलग-अलग श्रेणियों में 100 प्रगतिशील किसानों का चयन किया जाएगा।
- राजस्थान के किस जिले में 6 से 18 अप्रैल तक एफ्रो-फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है?
(a) अलवर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ एफ्रो-फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल 6 से 18 अप्रैल तक जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जा रहा है.
♦एम्बेसी ऑफ फ्रांस इन इंडिया, द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया और एलायंस फ्रांसेस जयपुर के सहयोग से आरआईसी द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में 7 फिल्में दिखाई जाएंगी.
- कंबोडिया में हुई वर्ल्ड पैरा थ्रो बॉल चैम्पियनशिप में करौली के दिव्यांग खिलाड़ी रणजीत गुर्जर ने कौनसा मेडल जीता?
(A) ब्रॉन्ज मेडल
(B) गोल्ड मेडल
(C) सिल्वर मेडल
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ कंबोडिया में हुई वर्ल्ड पैरा थ्रो बॉल चैम्पियनशिप में करौली के दिव्यांग खिलाड़ी रणजीत गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
♦इस वर्ल्ड पैरा थ्रो बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 10 देशों ने हिस्सा लिया।
♦यह चैंपियनशिप 28 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थी