13 May Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. राजस्थान में कृषक उपहार योजना के तहत राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी में किस जिले के किसान गोलू को प्रथम पुरस्कार मिला है
    (A) हनुमानगढ़
    (B) बीकानेर
    (C) कोटा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल की अध्यक्षता में 12 मई को पंत कृषि भवन में कृषक उपहार योजना के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।
♦योजना के तहत कृषि उपज मण्डी कोटा से जुड़े किसान गोलू के दाे लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार,
♦योजना में विजेता किसान को पुरस्कार राशि का भुगतान सम्बन्धित मण्डी समिति से किया जाता है

  1. राजस्थान का पहला मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र कहां बनाया जाएगा?
    (A) देवड़ावास, टोंक
    (B) पोकरण, जैसलमेर
    (C) आमेर, जयपुर
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ टोंक के देवड़ावास में राजस्थान का पहला मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र बनाया जाएगा। इसके लिए 263.90 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
♦टोंक जिले में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र खुलने से जिले के बेरोजगार युवाओं एवं किसानों को मधुमक्खी पालन के साथ-साथ शहद उत्पादन का प्रशिक्षण मिलने से सीधा लाभ मिलेगा।
♦केंद्र सरकार के द्वारा बजट में इसकी घोषणा की गई थी

  1. राजस्थान में किस बायोलॉजिकल पार्क की बाघिन महक प्रदेश में सबसे लंबी उम्र की बाघिन होने का खिताब अपने नाम कर चुकी है
    (a) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क
    (b) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
    (c) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क की महक, प्रदेश में सबसे लंबी उम्र की बाघिन होने का खिताब अपने नाम कर चुकी है। तीन माह बाद अगस्त में जीवन के 21 साल पूरे करने के साथ ही रिकॉर्ड भी कायम होगा
♦राजस्थान के चिड़ियाघरों के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब कोई बाघिन 21 साल पूरे करने के करीब पहुंच गई है।
♦कैप्टिविटी में बाघ-बाघिन की उम्र 14 से 16 साल तक मानी जाती है। लेकिन महक 20 साल 9 माह पूरे कर चुकी है।

  1. देशभक्ति की भावना और राष्ट्र सेवा की सोच को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘भारत शौर्य संकल्प अभियान’ की शुरुआत किस राज्य से की गई है?
    (A) राजस्थान
    (B) मध्यप्रदेश
    (C) हरियाणा
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ देशभक्ति की भावना और राष्ट्र सेवा की सोच को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘भारत शौर्य संकल्प अभियान’ की शुरुआत राजस्थान से की गई है।
♦ यह अभियान समाज में देशप्रेम, राष्ट्रीय चेतना और युवाओं में सैनिक सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है
♦अभियान के तहत राजस्थान के विभिन्न जिलों में राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम, सैनिक सम्मान समारोह, युवा संवाद, वॉल पेंटिंग्स, मोटिवेशनल वर्कशॉप्स और रैलीज़ आयोजित की जाएंगी।

  1. हैदराबाद में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में राजस्थान से कौन देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं?
    (A) नंदिनी गुप्ता
    (B) प्रियंका शर्मा
    (C) प्रिया शर्मा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦हैदराबाद में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने 11 मई को इस ब्यूटी पेजेंट का उद्घाटन किया।
♦भारत का प्रतिनिधित्व राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता कर रही हैं
♦ भारत की नंदिनी गुप्ता इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह ‘प्रोजेक्ट एकता’ के माध्यम से दिव्यांग लोगों के जीवन में सुधार लाने का कार्य भी कर रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *