- राजस्थान के सरकारी विभागों में कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच हेतु कौनसा पोर्टल बनाया गया है?
(A) ई-इन्क्वायरी पोर्टल
(B) ई जांच पोर्टल
(C) ई समीक्षा पोर्टल
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान के सरकारी विभागों में कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के हजारों मामले लंबित चल रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 14 से 15 हजार मामले पिछले दो से तीन साल से लंबित चल रहे हैं।
♦मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इन विभागीय जांचों के संबंध में ली गई बैठक में इस दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।
♦जांच समय पर पूरी कर संबंधित कर्मचारी को दंडित करने के लिए ही ई-इन्क्वायरी पोर्टल बनाया गया है।
- मिलेट्स को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान के कितने नए जिलों में विभिन्न स्थानों पर श्रीअन्न के आउटलेट्स खोले जाएंगे
(A) 4
(B) 8
(C) 5
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना की तर्ज पर अब राजस्थान सरकार भी मिलेट्स को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है।
♦इसके लिए राज्य प्रत्येक जिले में विभिन्न स्थानों पर श्रीअन्न के आउटलेट्स खोले जाएंगे ताकि मिलेट्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही किसानों के लिए भी एक सशक्त बाजार तैयार किया जा सके।
♦राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2025-26 में भी इसकी घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति को लेकर अब सहकारिता विभाग ने आठ नए जिलों में योजना का खाका तैयार किया हैं।
- मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत इस वर्ष कितने दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
(a) 2000
(b) 5000
(c) 1000
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए एक महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य चलने में असमर्थ दिव्यांगों को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है।
♦वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए विशेष प्रावधान किया है। योजना के तहत इस वर्ष करीब 2,000 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
♦योजना का लाभ उन लोगों को भी दिया जाएगा जो नियमित रूप से शैक्षणिक या व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े हैं।
♦इच्छुक और पात्र आवेदक 15 मई तक इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 में राजस्थान के हंसराज धायल ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया है?
(A) तलवारबाजी
(B) बैडमिंटन
(C) डिस्कस थ्रो
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 में राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया.
♦उन्होंने 63.18 मीटर की दूरी पर डिस्कस थ्रो कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
♦ राजस्थान के ही विशाल कुमार ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता.
♦खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 से 15 मई तक दिल्ली और बिहार में किया जा रहा
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में योगासन में किस राज्य ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता है?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) हरियाणा
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦योगासन में राजस्थान ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान के ऋतिक विश्नोई और उज्ज्वल ने आर्टिस्टिक पेयर स्पर्धा में 126.09 अंकों के साथ यह सफलता हासिल की। ♦प्रकृति शर्मा ने तलवारबाजी के सबरे इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। फाइनल में प्रकृति ने कनार्टक की तन्वी एस को 15-12 के स्कोर से हराया।
♦महाराष्ट्र वर्तमान में KIYG 2025 पदक तालिका में 36 स्वर्ण, 26 रजत और 25 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष पर है।
♦राजस्थान 14 गोल्ड मेडल सहित कुल 30 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है