- राजस्थान के किस जिले में 15 करोड़ की लागत से एक आधुनिक दिव्यांगजन पार्क का निर्माण किया जाएगा?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ कोटा में 15 करोड़ की लागत से एक आधुनिक दिव्यांगजन पार्क का निर्माण किया जाएगा।
♦इसमें योग केंद्र, व्यायाम स्थल, पुस्तकालय और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं होंगी, जहां दिव्यांगजन स्वतंत्र रूप से समय व्यतीत कर सकेंगे।
♦ यह पार्क न केवल शारीरिक सुविधा देगा, बल्कि आत्मबल और आत्मविश्वास को भी मज़बूती देगा।
- दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली भारत की पहली CISF महिला अधिकारी गीता समोता का संबंध किस जिले से है?
(A) सीकर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला उप-निरीक्षक गीता समोता ने 19 मई 2025 को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,849 मीटर) पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया.
♦राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से गांव चक से ताल्लुक रखने वाली गीता सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल किया.
♦गीता ने 2011 में सीआईएसएफ जॉइन किया था.
- हाल ही में AmPlus Solar कंपनी ने किस राज्य में “प्रोजेक्ट जय” नामक एक महत्वपूर्ण सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत की है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦AmPlus Solar कंपनी ने राजस्थान में एक महत्वपूर्ण सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत की है, जिसे ‘प्रोजेक्ट जय’ नाम दिया गया है। यह पहल रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी
♦इस परियोजना के तहत, कंपनी ने बिकानेर जिले के जैमलसर गांव में 360 मेगावॉट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया है। यह परियोजना भारत के व्यावसायिक और औद्योगिक ग्राहकों को सौर ऊर्जा के लाभ प्रदान करेगी।
♦प्रोजेक्ट जय में बाईफेशियल मॉड्यूल, सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स और पूरी तरह से ऑटोमेटेड क्लीनिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है।
04.राजस्थान के कोटा में किसके द्वारा प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उद्घाटन किया गया?
(a) ओम बिरला
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजेन्द्र राठौड़
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 19 मई को कोटा के एमबीएस अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उद्घाटन किया।
♦ये केंद्र दिव्यांगजनों के आत्मबल, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ेगा।
♦प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र में दिव्यांगजनों को दंत प्रत्यारोपण, दृष्टि सुधारक चश्मे, कृत्रिम अंग, कमर व गर्दन के पट्टे, सहायक छड़ियां और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
♦विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ऐसी छड़ी भी दी जाएगी जो अंधेरे में सामने व्यक्ति की मौजूदगी का संकेत देती है।
- राजस्थान के जयपुर में ज्वैलरी जस शो का आयोजन कब किया जाएगा?
(A) 11 से 14 जुलाई को
(B) 04 से 06 जुलाई को
(C) 12 से 16 जुलाई को
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ जयपुर स्थित जेईसीसी में 4 से 6 जुलाई को आयोजित होने वाले बी टू बी जस शो के पोस्टर का विमोचन केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में किया गया.
♦देश में विशिष्ट पहचान वाले बी टू बी जस शो व्यवसायियों को अपनी व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने और नए अवसरों की खोज करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है,