- राजस्थान में प्रवासी राजस्थानियों के योगदान के सम्मान में जयपुर में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन कब होगा?
(A) 02 अक्टूबर
(B) 25 सितंबर
(C) 10 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के लिए राज्य सरकार नए विभाग का गठन करेगी। प्रवासी राजस्थानियों के योगदान के सम्मान में आगामी 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन होगा।
♦जयपुर में होने वाले इस एक दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी शामिल होंगे।
♦सम्मेलन में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत सहयोग प्रदान कर रहे प्रवासी राजस्थानियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा
- हाल ही में ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट ने किसे राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.?
(a) अजय पंडित
(b) रविन्द्र भट्ट
(c) ओपी राजपुरोहित
(d) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट ने ओपी राजपुरोहित को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. ♦जयपुर निवासी ओपी राजपुरोहित दूरदर्शन के अधिकारी रह चुके हैं.
♦समाजसेवा के साथ-साथ वह आध्यात्मिक चिंतक भी हैं. राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के तौर ओपी राजपुरोहित की यह नियुक्ति श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य दैतापति पुजारी भवानी प्रसाद दास मोहापात्रा द्वारा की गई है.
♦ओपी राजपुरोहित की नियुक्ति 10 जून 2025 से प्रभावी हुई है.
- राजस्थान से किसका चयन आस्ट्रिया स्थित अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक अकादमी में इंटर्नशिप के लिए हुआ है?
(a) इप्शिता शर्मा
(b) अनीता शर्मा
(c) ज्योति रावत
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦राजस्थान की इप्शिता शर्मा का आस्ट्रिया स्थित अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक अकादमी में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है।
♦आस्ट्रिया में स्थित अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक अकादमी (IACA) में इंटर्नशिप के लिए एक शानदार अवसर है। IACA एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो भ्रष्टाचार विरोधी पेशेवरों को प्रशिक्षित करता है।
♦यह अकादमी ऑस्ट्रिया के लैक्सेनबर्ग में स्थित है और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और प्रशिक्षण प्रदान करती है।
- राजस्थान के किस विश्वविद्यालय को ऑक्सीडेंट प्रोडक्शन की नई विधि ईजाद करने की रिसर्च को भारत सरकार से पेटेंट मिला है?
(a) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कैमिस्ट्री विभाग में ऑक्सीडेंट प्रोडक्शन की नई विधि ईजाद करने की रिसर्च को भारत सरकार से पेटेंट मिला है।
♦यह विधि, रसायन विज्ञान विभाग में विकसित की गई है, और इसे “ग्रीन केमिस्ट्री” के सिद्धांतों पर आधारित बताया गया है, जो पारंपरिक ऑक्सीडेंट की तुलना में अधिक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है
♦उपलब्धि .डॉ.ओपी विश्नोई और केतुल कुमावत ने किया संयुक्त शोध कार्य
- हाल ही में लैला-मजनूं की याद में राजस्थान में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) के बिंजौर में सालाना मेले का आयोजन कब किया गया ?
(A) 12 जून से 17 जून
(B) 11 जून से 15 जून
(C) 08 जून से 12 जून
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ हर साल 15 जून को लैला-मजनूं की याद में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर, राजस्थान) के बिंजौर में सालाना मेला लगता है। पूरे देश के हजारों प्रेमी जोड़े यहां आकर चादर चढ़ाते हैं और मन्नते मांगते हैं।
♦यह मजार लगभग 400 साल पुरानी है.
♦इस वर्ष 11 जून से 15 जून तक लैला-मजनू की याद में लगने वाले मेले में देशभर से हजारों की संख्या में आए.