💠राज्यपाल – हरिभाऊ किसनराव बागड़े (45वें)
इनसे पहले- कलराज मिश्र
💠मुख्यमंत्री:- श्री भजनलाल शर्मा (26वें) BJP
पूर्व मुख्यमत्री:- अशोक गहलोत (25वें)
🔻भजनलाल शर्मा राजस्थान के क्रमशः 26वें और व्यक्तिगत 14वें मुख्यमंत्री
🔻सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा मूल रूप से अटारी, तहसील नदबई, जिला भरतपुर के निवासी है।
💠 उप मुख्यमंत्री:- दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा
🔻दीया कुमारी राजस्थान की छठी उपमुख्यमंत्री
🔻जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक
🔻प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के 7 वें उपमुख्यमंत्री
🔻विधानसभा क्षेत्र दूदू से विधायक
(पहले उपमुख्यमंत्री टीका राम पालीवाल 1952 -1954, 2 हरिशंकर भाभड़ा, 3.बनवारीलाल बैरवा, 4. कमला बेनीवाल, 5. सचिन पायलट)