- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत वर्ष 2024-25 में आयोजित गतिविधियों के आधार पर राजस्थान ने कौनसा स्थान प्राप्त किया है?
(A) दूसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ प्रदेश में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत वर्ष 2024-25 में आयोजित गतिविधियों के आधार पर राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
♦20 जून कोनई दिल्ली में इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को बेस्ट परफोरमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
♦प्रदेश में 24 सितम्बर 2024 को टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2 का शुभारंभ किया गया था।
- हाल ही में राजस्थान में उदयपुर के कोटडा ब्लॉक से “धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान” की शुरुआत कब से हुई है?
(a) 18 जून 2025
(b) 15 जून 2025
(c) 13 जून 2025
(d) इनमें से कोई नही Important fact
♦ जनजातीय मंत्री- बाबूलाल खराड़ी द्वारा राजस्थान में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत- 15 जून 2025 को की गई
♦ इस अभियान की शुरूआत उदयपुर के कोटडा ब्लॉक से की गई।
♦ राज्य के 37 जिलों में 18 विभागों द्वारा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
♦ उद्देश्य – केंद्र तथा राज्य की योजनाओं का लाभ जनजातीय क्षेत्रों में पहुंचाना तथा शिविर के माध्यम से इनको जागरूक करना। - राजस्थान ने कितने पदक के साथ 34वीं नेशनल वुशू की ओवरऑल चैम्पियनशिप जीत ली है?
(a) 24
(b) 16
(c) 10
(d) इनमें से कोई नही .
Important Facts:-
♦ 24 पदक के साथ राजस्थान ने 34वीं नेशनल वुशू की ओवरऑल चैम्पियनशिप जीत ली।
♦जयपुर में सम्पन्न हुई चैम्पियनशिप में राजस्थान के वुशू खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
♦भारतीय वुशू संघ व राजस्थान वुशू संघ के तत्वावधान मे 34वीं सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप 14 से 19 जून तक जयपुर में आयोजित
♦ राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया
♦ राजस्थान टीम के कोच राजेश टेलर थे।
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को राजस्थान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किस जिले में होगा ?
(A) जैसलमेर
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मखमली रेत के धोरों के लिए विख्यात जैसलमेर जिले के खुहड़ी गांव में योगाभ्यास करेंगे
♦योग दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजन – खुहड़ी सैंड ड्यूंस, जैसलमेर में होगा
✓ पहला अंतराष्ट्रीय योग दिवस – 2015 में मनाया गया
- इस वर्ष की थीम – एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
✓ राष्ट्रीय स्तर पर समारोह आयोजन – विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)
- आपणो गांव, साफ-सूथरो गांव अभियान की शुरुआत राजस्थान में कब हुई है?
(a) 11 जून 2025
(b) 13 जून 2025
(c) 08 जून 2025
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ राजस्थान में 13 जून 2025 से 13 सितंबर तक 90 दिवसीय ‘आपणो गांव, साफ- सुथरो गांव’ अभियान मोडक, रामगंजमंडी (कोटा) से शुरू किया गया ।
♦ उद्घाटन में मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव थे तथा इससे उद्घाटन की अध्यक्षता शिक्षा में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने की ।
♦ इस अभियान के तहत 90 दिनों में 1.20 लाख शौचालय बनाए जाएंगे ।