- हाल ही में सिंगापुर में 15-20 जून तक आयोजित एशिया कप तीरंदाजी 2025 में राजस्थान के सचिन चेची ने कौनसा पदक जीता है?
(A) कांस्य पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) रजत पदक
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ जयपुर के सचिन चेची ने एशिया कप में कांस्य पदक जीता
♦ एशिया कप तीरंदाजी 2025 (दूसरा चरण) सिंगापुर में 15-20 जून तक आयोजित हुआ।
♦ जयपुर के सचिन चेची ने कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक जीता।
♦उन्होंने बांग्लादेश के हेमू बच्चार को 148-146 से हराकर यह पदक हासिल किया।
- राजस्थान में “हरित भारत एक्सपो 2025” का आयोजन 25 से 27 जुलाई तक कहां होगा?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) इनमें से कोई नही .
Important Facts:-
♦ पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोटा में 25 से 27 जुलाई तक ‘हरित भारत एक्सपो-2025’ का आयोजन किया जाएगा।
♦ हाल ही में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा इस एक्सपो का पोस्टर विमोचन किया गया
♦देश की रिन्युएबल एनर्जी कंपनियां, इलेक्ट्रिक वाहन व नई तकनीक प्रदर्शित करेंगी।
- राजस्थान सरकार द्वारा पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को दस्त जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए स्टॉप डायरिया अभियान कब से चलाया जाएगा?
(A) 15 अगस्त से
(B) 01 जुलाई से
(C) 15 जुलाई से
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान सरकार द्वारा पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को दस्त जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए स्टॉप डायरिया अभियान 2025 का आयोजन 1 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जाएगा।
♦ अभियान का उद्देश्य है कि समय रहते हैं छोटे बच्चों को इलाज मिल सके और उनके अभिभावकों में डायरिया के प्रति जागरूकता फैल सके। जिस की मृत्यु दर कम हो। अभियान के तहत ओआरएस घोल और जिंक टैबलेट का वितरण किया जाएगा।
♦इस वर्ष अभियान की थीम “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान“ रखी गई है।
- भारतीय सेना की कोणार्क कोर के 28वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में कार्यभार किसने ग्रहण किया है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल सुरेश कुमार
(b) लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी
(c) लेफ्टिनेंट जनरल अजय रस्तोगी
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी ने जोधपुर में स्थित भारतीय सेना की कोणार्क कोर के 28वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
♦लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी सेना मेडल (SM) और विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) से सम्मानित हो चुके हैं
♦कोणार्क कोर, जिसे दक्षिण पश्चिम कमान का हिस्सा माना जाता है, का मुख्यालय जोधपुर में स्थित है।
♦ यह कोर भारत की रणनीतिक पश्चिमी सीमा की सुरक्षा और मेक इन इंडिया रक्षा परियोजनाओं के कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाती है
- अजमेर में आयोजित राजस्थान राज्य सीनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप में हनुमानगढ़ के संजय कुमार और भीलवाड़ा की पूजा कुमावत ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता?
(a) 20 KM रेस वॉक
(b) लम्बी कूद
(c) ऊंची कूद
(d) इनमें से कोई नही Important fact
♦राजस्थान राज्य सीनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप 22 और 23 जून, 2025 को अजमेर के पटेल स्टेडियम में आयोजित की गई थी
♦ हनुमानगढ़ के संजय कुमार और भीलवाड़ा की पूजा कुमावत ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग की 20 किलोमीटर रेस वॉक के गोल्ड ने मेडल जीते।
♦संजय ने एक घंटा 33 मिनट और 13.05 सैकंड में रेस पूरी कर शीर्ष स्थान हासिल किया वहीं पूजा ने 2 घंटा 12 मिनट 09 सैकंड में रेस पूरी की।