24 June Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. राजस्थान की पहली पीडियाट्रिक सीटीवीएस यूनिट कहां शुरू होगी?
    (A) जेके लोन हॉस्पिटल, जयपुर
    (B) एस एम एस हॉस्पिटल, जयपुर
    (C) PBM हॉस्पिटल, बीकानेर
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान में शुरू होगी जेके लोन में प्रदेश की पहली पीडियाट्रिक सीटीवीएस यूनिट
♦ जयपुर जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चों के दिल की सभी बीमारियों का इलाज संभव होगा।
प्रदेश की पहली पीडियाट्रिक सीटीवीएस यूनिट अगले 10 दिन में शुरू होगी।

  1. राजस्थान के किस लोक कलाकार को लंदन में 3 जुलाई को होने वाले 12वें भारत गौरव अवॉर्ड से नवाजा जाएगा?
    (a) मामले खान
    (b) बेतुल बेगम
    (c) गुलाबो सपेरा
    (d) इनमें से कोई नही .

Important Facts:-
♦ पद्मभूषण व पद्मश्री गीतकार जावेद अख्तर, लेखक, कवि मनोज मुंतशिर और राजस्थान की 5 सहित 25 हस्तियां लोकतांत्रिक मंच लंदन की ब्रिटिश संसद में 3 जुलाई को होने वाले 12वें भारत गौरव अवॉर्ड समारोह में सम्मानित होंगी। हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन और वेदांता ग्रुप की निदेशक किरण अग्रवाल।

जयपुर से अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री गुलाबो सपेरा।

जयपुर से राजस्थान की नंबर दो बैंक एसके फाइनेंस लि. के एमडी व सीईओ राजेंद्र कुमार सेतिया।

ब्यावर के मूल निवासी और वर्तमान में चेन्नई में उद्योगपति सुनील खेतपालिया। ये समाजसेवा से भी जुड़े हैं।

बीकानेर की प्रवासी लंदन में रह रहीं संजना करनानी। यह सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही ब्रिटिश संसद की पूर्व सांसद उम्मीदवार भी रही हैं।

  1. राजस्थान में किस जिले की कोमल वैष्णव ने मलेशिया में मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर का खिताब जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया?
    (A) जालोर
    (B) भीलवाड़ा
    (C) कोटा
    (D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ राजस्थान के जालोर की बेटी कोमल वैष्णव ने मलेशिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है। कोमल ने बीते दिनों मलेशिया में आयोजित हुई मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर का खिताब जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया।
♦इस प्रतियोगिता में 15 देशों की 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कोमल वैष्णव ने पहला स्थान प्राप्त कर देश और राज्य का नाम रोशन किया है।
♦यह ब्यूटी कांन्टेस्ट मलेशिया के कोटा किनाबालू में 11 से 15 जून के बीच आयोजित हुई थी।

  1. इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर किस जिले के अखंड योग कार्यक्रम को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस् और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस् में दर्ज किया गया है?
    (a) जोधपुर
    (b) जयपुर
    (c) अजमेर
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦21, जून को  इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में अनूठा रिकॉर्ड कायम हुआ है. यहां 100 से ज्यादा संस्थाओं के हजारों योग साधकों ने लगातार 30 घंटे तक योग अभ्यास कर अनूठा रिकॉर्ड कायम किया है.
♦अखंड योग के इस कार्यक्रम को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस् और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस् में दर्ज किया गया है.
♦इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के ग्रेटर नगर निगम की मेयर डा. सौम्या गुर्जर की तरफ से आयोजित किया गया था.

  1. स्मार्ट सिटी की तर्ज पर राजस्थान के कितने शहरों को क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा?
    (A) 11 शहरों को
    (B) 17 शहरों को
    (C) 10 शहरों को
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦स्मार्ट सिटी की तर्ज पर राजस्थान के 17 शहरों को क्लीन एंड ग्रीन इको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा
➪ यह घोषणा राजस्थान द्वारा घोषणा – बजट 2025-26 में की गई थी
➪समिति – कलेक्टर की अध्यक्षता में हर जिले में योजना क्रियान्वयन समिति बनाई गई है।
➪कार्य – हरित क्षेत्र को बढ़ाने, स्वच्छता, सौर ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण के अनुकूल भवन निर्माण व नागरिक सुविधा बढ़ाने जैसे कार्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *