- हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी डॉ ललित कुमार पंवार भारत सरकार के किस आयोग में पर्यटन और मेजबानी क्षेत्र पर सुझाव देंगे?
(A) नीति आयोग
(B) पर्यटन विभाग
(C) शिक्षा आयोग
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी डॉ ललित कुमार पंवार को नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सलाहकार के रूप में देश में पर्यटन और मेजबानी क्षेत्र पर सुझाव देंगे।
♦ भारत सरकार में पर्यटन सचिव रहने के साथ ही उन्होंने भारतीय पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के CMD. के रूप में भी सेवाएं दी
♦विश्व स्तर पर राजस्थान की पर्यटन की पहचान बने “पधारो म्हारे देश” स्लोगन भी उन्हीं का दिया हुआ है।
उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में ही पीएचडी की है। वह RPSC के अध्यक्ष रहे हैं तथा राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति भी, पंवार समिति सिफारिश पर राजस्थान सरकार द्वारा 9 जिलों व 3 संभाग को रद्द किया गया
- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा नई पहल के तहत ऑन डिमांड एग्जाम की सुविधा कब से शुरू होगी?
(A) 1 जुलाई 2025
(B) 1 अगस्त 2025
(C) 2 अक्टूबर 2025
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ राजस्थान में ओपन स्कूल से पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब परीक्षा के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने छात्रों की सुविधा को देखते हुए एक नई पहल की है, जिसके तहत स्टूडेंट्स अपनी पसंद के विषय और तारीख के अनुसार “ऑन डिमांड एग्जाम” दे सकेंगे।
♦इस नई व्यवस्था की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से की जा रही है।
♦ जुलाई महीने से राज्य के तीन प्रमुख शहरों – जयपुर, उदयपुर और बीकानेर – में इस व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है। पहले चरण में इन तीनों शहरों के परीक्षा केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी
- राजस्थान को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में प्रदेशभर में एक्टिव केस फाइंडिंग Active Case Finding (ACF) अभियान की शुरुआत कब से की गई है?
(a) 20 जून, 2025
(b) 25 जून, 2025
(c) 19 जून, 2025
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में नया अभियान शुरू किया गया
♦अब 25 जून, 2025 से प्रदेशभर में एक्टिव केस फाइंडिंग Active Case Finding (ACF) अभियान की शुरुआत की गई है. यह प्रदेशव्यापी अभियान 11 जुलाई, 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य टीबी के छिपे मामलों की पहचान करना है.
♦इस अभियान में 1.65 करोड़ से अधिक अति संवेदनशील जनसंख्या की टीबी लक्षणों के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के किस जिले में विधायक-शिक्षा का साथी’ और ‘मातृ वन-योजना’ का शुभारम्भ किया?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) भरतपुर
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 26 जून को जोधपुर के मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर में ‘विधायक-शिक्षा का साथी’ और ‘मातृ वन-योजना’ का शुभारम्भ किया।
♦इन योजनाओं का नवाचार जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली द्वारा किया गया है।
♦ ‘विधायक-शिक्षा का साथी’ योजना के माध्यम से जोधपुर शहर के राजकीय विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के अवसर उपलब्ध होंगे। छात्रों का व्यक्तित्व विकास कर इन्हें निजी क्षेत्र के विद्यालयों से भी अधिक श्रेष्ठ बनाया जाएगा।
♦ मातृ वन-योजना (एक पेड़ माँ के नाम एवं हरियालों राजस्थान) के अन्तर्गत जोधपुर के वन क्षेत्र में 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे
- फोर्ब्स द्वारा दुनिया के सबसे प्रभावशाली चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में राजस्थान से किसको नवाजा गया?
(A) शुभ्रांशु सिंह
(B) रोशनी नायर
(C) नारायण लाल गुर्जर
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में राजस्थान के शुभ्रांशु सिंह को नवाजा गया
♦ शुभ्रांशु टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर है।
♦कान्स लायंस इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी में फोर्ब्स ने टॉप-50 लोगों की सूची जारी की
♦ इस लिस्ट में शुभ्रांशु 33वें नंबर पर