30 June Rajasthan Current Affairs 2025|RPSC, RAS

  1. वर्ष 2026 में राजस्थान के किस जिले में 13वें इंडिया स्टोन मार्ट का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 तक किया जाएगा?
    (A) जोधपुर
    (B) जयपुर
    (C) उदयपुर
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान में 13वें इंडिया स्टोन मार्ट का आयोजन अगले साल 5 से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर के जेईसीसी में होगा। ♦इसका आयोजन रीको, सीडोस और में लघु उद्योग भारती मिलकर करेंगे।
♦इसमें राजस्थान के नेचुरल स्टोन, स्टोन हैंडीक्राफ्ट, माइनिंग व स्टोन प्रोसेसिंग की नई तकनीक, मशीन तथा उपकरण दुनियाभर के बायर्स के सामने प्रदर्शित किए जाएंगे।
♦ राजस्थान बजट 2025- 26 में स्टोन पार्क की घोषणा : निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) व बूंदी

  1. हाल ही में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु किस राज्य के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है?
    (A) राजस्थान
    (B) बिहार
    (C) हरियाणा
    (D) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु राजस्थान के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किया।
♦साइबर क्राइम हेल्पलाइन – 1930
♦राजस्थान बजट 2025 – 26 में साइबर अपराध पर रोक लगाने हेतु सरदार पटेल साइबर नियंत्रण केंद्र और वार रूम स्थापित करने की घोषणा की गई।
♦इसके लिए राजस्थान सरकार ने बजट 350 करोड़ भी आवंटित किया था

  1. राजस्थान में जयपुर के जवाहर कला केंद्र में “नवकृति’ कला प्रदर्शनी” कब आयोजित की गई
    (a) 22-25 जून तक
    (b) 27-30 जून तक
    (c) 26-28 जून तक
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 27-30 जून तक तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘नवकृति’ में महिला शक्ति की कलाकृतियां प्रदर्शित हुईं।
♦प्रदर्शनी का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच देना है।
♦इसमें 10 युवा महिला कलाकारों की 65 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया।

  1. राजस्थान क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक “कोल्विन शील्ड टूर्नामेंट” में इस बार किस जिले की टीम चैम्पियन बनी?
    (a) श्रीगंगानगर
    (b) जोधपुर
    (c) जयपुर
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦ राजस्थान क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है कॉल्विन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट। इस बार जयपुर की टीम चैम्पियन बनी।
♦ तीन साल में दूसरी बार 10 साल बाद फाइनल में पहुंची श्रीगंगानगर को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराया। खास बात यह है कि पिछली बार जब जयपुर चैम्पियन बनी थी तब टीम को प्रतिष्ठित कोल्विन शील्ड दी गई थी।
♦▪विजेता – जयपुर ▪उपविजेता – श्रीगंगानगर
▪फाइनल में मैन ऑफ द मैच – दीपक चौधरी
▪सर्वाधिक विकेट – साहिल दीवान(18 विकेट)
▪सर्वाधिक रन – सुमित गोदारा (826 रन)

  1. अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना में बाघिन एसटी-2 राज माता का दर्जा देते हुए बाघिन राजमाता की मूर्ति का अनावरण किसने किया?
    (a) दीया कुमारी
    (b) भजनलाल शर्मा
    (c) संजय शर्मा
    (d) इनमें से कोई नही

Important fact
♦अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना में बाघिन एसटी-2 को राज माता का नाम दिया गया है. सरिस्का डे पर 28 जून को बाघिन राजमाता की मूर्ति का अनावरण वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने किया.
♦सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ाने में राजमाता का बहुत बड़ा योगदान रहा है. 19 साल 8 महीने तक जीवित रहकर वह भारत की सबसे अधिक उम्र तक जीवित रहने वाली बाघिन है. ♦सरिस्का बाघ परियोजना में बाघिन एसटी-2, जो राजमाता के नाम से जानी जाती है, जिसकी प्रतिमा 2 शावकों के साथ लगाई गई है. एक पार्क भी स्थापित किया गया है.
♦वर्तमान में सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *