01. आध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान, जोधपुर द्वारा भारतीय सेना में किसे 38वें वृक्ष बंधु पुरस्कार प्रदान किया?–एमएल गर्ग
♦ हाल ही में 38वें वृक्ष बंधु पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।
♦1 साल में 4.5 लाख पौधे लगाने पर बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग को वृक्ष बंधु पुरस्कार दिया जाएगा।
♦वृक्ष बंधु पुरस्कार आध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान जोधपुर द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है, इस वर्ष 37 पर्यावरण प्रेमियों का सम्मान किया जाएगा।
♦विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार दिए जाएंगे
02. श्रीलंका में हाल ही में संपन्न हुई अंडर 12 अंतरराष्ट्रीय लॉन टेनिस चैंपियनशिप में राजस्थान की सौम्या चौधरी ने किसे हराकर खिताब जीता है?–श्रीलंका
♦राजस्थान की बेटी सौम्या चौधरी एक अंडर-12 कैटेगरी में अब तक का सबसे बड़ा धमाका कर दिया है.
♦श्रीलंका कोलंबो में हाल ही में संपन्न हुई अंडर 12 अंतरराष्ट्रीय लॉन टेनिस चैंपियनशिप में उसने अब तक अपराजित रही
♦श्रीलंका की टीम को 4–0 और 4-1 से फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल भारत का नाम रोशन कर दिया है.
♦सौम्या की इस जीत के बाद भारतीय टीम अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गई हैं
03. राजस्थान में किस सांसद को फूड कॉरपोरेशन इंडिया की सलाहकार समिति का राजस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया है?-दामोदर अग्रवाल
♦ भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को फूड कॉरपोरेशन इंडिया की सलाहकार समिति का राजस्थान राज्य का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
♦सासंद अग्रवाल लोकसभा में सचेतक भी है व रेल्वे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के साथ–साथ पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय की केंद्रीय परामर्शदात्री समिति में भी सदस्य है। ♦अग्रवाल सांसदों के वेतन–भत्ते पेंशन कमेटी के भी सदस्य हैं।
04. राजस्थान में 37 करोड़ रुपए की लागत से देश का पहला अत्याधुनिक सरकारी कार्डियक सेंटर बनकर कहां तैयार हो चुका है?-जयपुर
♦ राजस्थान और देश भर के हृदय रोगियों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल में 37 करोड़ रुपए की लागत से देश का पहला अत्याधुनिक सरकारी कार्डियक सेंटर बनकर तैयार हो चुका है.
♦इसे जल्द ही आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा. यह सेंटर न केवल चिकित्सा सुविधाओं की दृष्टि से विशेष है, बल्कि इसका डिजाइन, निर्माण और संचालन भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है.
♦इसमें हृदय रोगियों के इलाज के लिए पांच कैथ लैब्स और चार अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर होंगे.
05. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत राजस्थान में कितने करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे?–3 हजार करोड़
♦प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 64 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
♦ इसके तहत राजस्थान में 3 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मात्र दस साल में राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए है।
♦आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 63 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है
06. हाल ही में सांगरी के बाद राजस्थान में किस जिले की प्रसिद्ध “पान मैथी” को भी जीआई टैग मिला है?–नागौर
♦हाल ही में राजस्थान की कसूरी मेथी के नाम से प्रसिद्ध नागौरी पान मैथी को जीआई टैग मिला
♦ सांगरी के बाद नागौरी “पान मैथी” को भी मिल चुका है जीआई टैग
♦ इस प्रकार भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा अब 18 कृषि उत्पाद सहित तकरीबन 23 राजस्थानी वस्तुओं को भौगोलिक संकेतकों की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है…
07. तमिलनाडु में आयोजित 25वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान वुशू टीम ने कुल कितने पदक जीते हैं? –29
♦ भारतीय वुशू संघ की ओर से तमिलनाडु में आयोजित 25वीं सब जूनियर राष्ट्रीय (बालक/बालिका) वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान वुशू टीम ने 29 पदक जीते हैं।
♦ राजस्थान वुशू संघ अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने बताया कि टीम ने 8 स्वर्ण, 5 रजत व 16 कांस्य सहित कुल 29 पदकों के साथ ओवरआल टीम चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तमिलनाडु के केएसआर इंस्टीट्यूट में 26 से 31 मई तक हुई 25वीं नेशनल सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता
08. हाल ही में मेड इन राजस्थान’ ब्रांड के तहत हाईटेक स्नाइपर राइफल और मल्टी-बैरल मशीनगन का निर्माण कहां शुरू हुआ है?-जोधपुर
♦ राजस्थान के जोधपुर में ‘मेड इन राजस्थान’ ब्रांड के तहत हाईटेक स्नाइपर राइफल और मल्टी–बैरल मशीनगन का निर्माण शुरू हो गया है.
♦1500 करोड़ रुपये के निवेश वाली इस परियोजना को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है
♦इस परियोजना के तहत निर्मित किए जा रहे हथियारों का परीक्षण पहले ही विदेशों में किया जा चुका है
♦रक्षा मंत्रालय ने इस परियोजना को दो चरणों में मंजूरी दी है, जिससे ये हथियार न केवल भारतीय सेना के लिए उपयोगी होंगे, बल्कि इनका निर्यात भी किया जा सकेगा.
09. केन्द्र सरकार के ‘कैच-द-रेन अभियान के अंतर्गत वर्षा जल संचयन में राजस्थान देश में कौनसे स्थान पर है?-तीसरे
♦ केन्द्र सरकार के ‘कैच–द–रेन अभियान’ के अंतर्गत वर्षा जल संचयन में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में तेलंगाना राज्य इस अभियान के तहत जलसंरक्षण कार्यों में अव्वल रहा है।
♦टॉप टेन राज्यों में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर और राजस्थान व तीसरे स्थान पर रहा
♦यह एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण प्राथमिकता से किया जाता है
♦इस रैकिंग में जिलों की सूची देखें तो मध्यप्रदेश का खंडवा जिला अव्वल है। राजस्थान का भीलवाड़ा दूसरे
10. राजस्थान में किसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित रामसर साइट के रूप में मान्यता मिली है?- उदयपुर जिले के मेनार गांव और फलोदी जिले में स्थित खींचन गांव
♦ विश्व पर्यावरण दिवस की पर राजस्थान में उदयपुर जिले के मेनार गांव और फलोदी जिले में स्थित खींचन गांव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित रामसर साइट के रूप में मान्यता मिली है।
♦ इस घोषणा के साथ ही राजस्थान में रामसर साइट्स की संख्या बढ़कर चार हो गई है। ♦ मेनार झील, जिसे ‘बर्ड विलेज‘ के नाम से भी जाना जाता है, खींचन कुरजां पक्षी के लिए जाना जाता है
♦बता दें, इससे पहले भरतपुर का केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान (1981) और जयपुर की सांभर झील (1990) को यह दर्जा प्राप्त था
♦मेनार और खींचन को रामसर साइट्स की सूची में शामिल करने के बाद भारत में अब कुल 91 रामसर साइट्स हो गई हैं।
New राजस्थान समसामयिकी 2025 Course on GK Search Engine Mobile App
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔷
💠क्या मिलेगा? 👇👇👇👇
✅ जून 2025 राजस्थान करंट अफेयर्स व्याख्या सहित 100+ प्रश्न
✅ राजस्थान की योजनाऐं 2025
✅ राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2024-25 व बजट 2025-26 महत्वपूर्ण आंकड़े व प्रश्न
✅राजस्थान में कौन क्या है? 2025
✅2024 राजस्थान करंट अफेयर्स
💻📄 साप्ताहिक राजस्थान करंट अफेयर्स online Test
Note:- Weekly update होगा
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇