- केन्द्रिय वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर राजस्थान में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान कब से संचालित किया जा रहा है?
(A) 30 जून
(B) 01 जुलाई
(C) 25 जून
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦ पात्र नागरिकों को बैंकिंग, बीमा और पेंशन की योजनाओं से जोडऩे के लिए 1 जुलाई से 30 सितंबर तक एक त्रैमासिक देशव्यापी वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है।
♦केन्द्रिय वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर राजस्थान में ऐसा किया जाएगा
♦अभियान के प्रमुख घटकों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत वर्तमान निष्क्रिय बैंक खातों का पुन: सत्यापन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, और अटल पेंशन योजना में नामांकन को प्रोत्साहन देना शामिल है।
♦इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक बार विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जो मुख्य रूप से शनिवार को होंगे
- चीन में आयोजित होने वाले एशिया कप के वुशु इवेंट में राजस्थान के किस जिले की महक शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेगी?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बूंदी
(D) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ बूंदी जिले से निकल कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा की पहचान बना चुकी कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी महक शर्मा अब चीन में आयोजित होने वाले एशिया कप के वुशु इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
♦2 से 7 जुलाई के बीच एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महक शर्मा 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी
03.जयपुर और उदयपुर के बाद राजस्थान तीसरा शहर कौनसा है जहां डीएनए जांच की अत्याधुनिक सुविधा शुरू हुई है?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) भरतपुर
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ जयपुर और उदयपुर के बाद बीकानेर राजस्थान का तीसरा ऐसा शहर बन गया है जहां डीएनए जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
♦प्रयोगशाला में करीब 5 करोड़ रुपए की हाईटेक मशीनें स्थापित की गई हैं और जांच संचालन के लिए विशेषज्ञ कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है
♦अब तक बीकानेर संभाग से हर महीने 25 से 30 सैंपल डीएनए जांच के लिए जयपुर या उदयपुर भेजे जाते थे, जिससे रिपोर्ट आने में समय लग जाता था। अब समय की बचत होगी
- हाल ही में 26वीं राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 76 KG भार वर्ग में जयपुर की रिया कवर ने कौनसा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦ जयपुर की रिया कवर ने पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड: ♦26वीं राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 76 किलो वर्ग में जीते गोल्ड समेत चार मेडल, बेंच प्रेस में 87.5 किलो वजन उठाया
♦कर्नाटक के देवनगरी में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था
- केंद्र सरकार ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण के लिए अरावली ग्रीन वॉल” परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है, इसमें राजस्थान के कितने जिले शामिल है?
(a) 29
(b) 19
(c) 07
(d) इनमें से कोई नही
Important fact
♦केंद्र सरकार ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण के लिए 1400 किलोमीटर लंबी और 5 किलोमीटर चौड़ी “अरावली ग्रीन वॉल” परियोजना को हरी झंडी दे दी है।
♦यह योजना दिल्ली से लेकर गुजरात के पोरबंदर तक फैलेगी और इसका उद्देश्य जैव विविधता को संरक्षित करना, भूमि क्षरण को रोकना और जलवायु संकट से निपटना है।
♦परियोजना के पहले चरण में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली के कुल 29 जिलों को चुना गया है। राजस्थान से चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, पाली, अलवर, झुंझुनूं, सीकर सहित 19 जिले शामिल हैं
♦केंद्र सरकार ने पहले चरण में 16,053 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।