17 September Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI

यह कंटेंट मैंने आपकी दी हुई जानकारी के आधार पर वेबसाइट पोस्ट के रूप में तैयार किया है 👇


राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 | 05 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

राजस्थान के नवीनतम करंट अफेयर्स को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQs) दिए जा रहे हैं। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, RSMSSB, REET, SI, पटवारी, शिक्षक भर्ती आदि के लिए उपयोगी रहेंगे।


01. राजस्थान में सहकारिता विभाग द्वारा सहकार सदस्यता अभियान कब संचालित किया जाएगा?

(a) 12 से 25 अक्टूबर
(b) 2 से 15 अक्टूबर ✅
(c) 4 से 20 अक्टूबर
(d) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • राजस्थान सहकारिता विभाग द्वारा आगामी 2 से 15 अक्टूबर तक प्रदेश भर में सहकार सदस्यता अभियान संचालित किया जाएगा।
  • इस अभियान में नए PACS (प्राथमिक कृषि सहकारी समितियाँ) का गठन, महिलाओं व युवाओं की सदस्यता, PM किसान योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण, और गोदाम निर्माण हेतु भूमि चिह्नीकरण जैसी गतिविधियाँ होंगी।

02. हाल ही में दुर्गापुरा स्थित राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, जयपुर के वैज्ञानिकों ने जौ की कौनसी नई किस्म विकसित की है?

(A) सिंदूर.3064
(B) R.D.3064 ✅
(C) GOLD J.3064
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • जयपुर स्थित राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा ने जौ की नई किस्म R.D.3064 विकसित की है।
  • इस किस्म की अधिकतम उपज 91.67 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होगी।
  • लगभग 10 वर्षों के परीक्षण के बाद इसे अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
  • यह संस्थान श्रीकर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के अधीन संचालित है।

03. राजस्थान में राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा ‘मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान 2025’ किसे प्रदान किया गया है?

(A) डॉ. शालिनी शर्मा
(B) डॉ. पद्मजा शर्मा ✅
(C) डॉ. अनुराधा चौधरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • वर्ष 2025 का ‘मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान’ साहित्यकार डॉ. पद्मजा शर्मा को प्रदान किया गया।
  • यह सम्मान उनके समग्र साहित्यिक अवदान के लिए दिया गया।
  • उनकी कृति ‘गौरा की खिलखिलाती डायरी’ हिंदी की पहली बाल डायरी मानी जाती है।

04. राजस्थान में अब मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में प्रत्येक उष्ट्र पालक के कितने ऊंटों का नि:शुल्क बीमा किया जाएगा?

(A) 10 ✅
(B) 04
(C) 20
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब प्रत्येक उष्ट्र पालक के अधिकतम 10 ऊंटों का नि:शुल्क बीमा किया जाएगा।
  • पहले योजना में केवल 1 ऊंट का बीमा होता था।
  • बीमा योजना में बीमारी, हादसे या प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर अधिकतम 40,000 रुपए की बीमा राशि दी जाएगी।

05. हाल ही में जयपुर के जवाहर कला केंद्र में ‘सुरताल कला महोत्सव’ का 16 सितम्बर को शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

(A) दिया कुमारी ✅
(B) भजनलाल शर्मा
(C) हरिभाऊ बागड़े
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Fact

  • जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित ‘सुरताल कला महोत्सव’ का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया गया।
  • यह उत्सव 16 से 25 सितम्बर 2025 तक चलेगा।
  • इसमें कठपुतली, थिएटर, नृत्य, संगीत, चित्रकला और संगोष्ठी जैसी विविध गतिविधियाँ शामिल होंगी।

📌 Tags

#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #RajasthanExam #RPSC #RSMSSB #REET #PatwariExam #Rajasthan2025 #CurrentAffairs2025 #GKQuestions #RajasthanNews #SamanyaGyan #RajasthanSI #RajasthanConstable #RajasthanTeacherExam


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *