राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 |05 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQs)
राजस्थान से जुड़े नवीनतम करंट अफेयर्स प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, RSMSSB, REET, पटवारी, SI, शिक्षक भर्ती आदि की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी हैं। आइए देखते हैं हाल ही में चर्चित प्रश्नोत्तर–
01. राजस्थान में किस जिले के कनिष्क परिहार ने देहरादून में हुए एशियन सुपर मॉडल 2025 में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता है?
(a) अजमेर
(b) जोधपुर ✅
(c) कोटा
(d) इनमें से कोई नहीं
Important Fact
- जोधपुर के कनिष्क परिहार ने देहरादून में आयोजित एशियन सुपर मॉडल 2025 में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता।
- वे सब टाइटल ट्रॉफी के भी विजेता रहे।
- इस प्रतियोगिता के जजिंग पैनल में एक्टर सोनू सूद शामिल थे।
02. राजस्थान में बांसवाड़ा के नापला में कितने मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के माही न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा?
(A) 1700 मेगावाट
(B) 3200 मेगावाट
(C) 2800 मेगावाट ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact
- बांसवाड़ा (नापला) में 2800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता का माही न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट लगेगा।
- इसमें 700 मेगावाट की 4 यूनिट होंगी।
- शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20–25 सितम्बर 2025 के बीच किया जाएगा।
- रावतभाटा के बाद यह प्रदेश का दूसरा न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट होगा।
03. हाल ही में 17 सितंबर 2025 को किसने गंगा भैरव घाटी अजमेर लेपर्ड सफारी का शुभारंभ किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) भजनलाल शर्मा
(C) वासुदेव देवनानी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact
- 17 सितम्बर 2025 को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गंगा भैरव घाटी अजमेर लेपर्ड सफारी का शुभारंभ किया।
- यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ।
- बजट 2025–26 में घोषित लेपर्ड सफारियां:
- बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी – नाहरगढ़ (जयपुर) – शुरुआत: 5 जून 2025
- गंगा भैरव घाटी – अजमेर
- अमरख महादेव – उदयपुर
04. राजस्थान में 12250 करोड़ रुपए की लागत से अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 2450 मेगावाट का सोलर पार्क कहां विकसित किया जाएगा?
(A) बीकानेर ✅
(B) श्रीगंगानगर
(C) फलोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact
- बीकानेर जिले के पुगल क्षेत्र में 2450 मेगावाट का सोलर पार्क विकसित होगा।
- इस परियोजना की लागत 12250 करोड़ रुपए होगी।
- पार्क से 4.16 करोड़ यूनिट सालाना बिजली का उत्पादन होगा।
- इससे प्रदेश के 10–12 लाख उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होगी।
- केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर करीब 350 करोड़ रुपए सब्सिडी देगी।
05. राजस्थान के किस जिले में स्थित जेके लोन अस्पताल में डेडिकेटेड पीडियाट्रिक सीटीवीएस इकाई का शुभारंभ भी किया गया?
(A) जयपुर ✅
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact
- 17 सितम्बर 2025 को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में डेडिकेटेड पीडियाट्रिक सीटीवीएस इकाई का शुभारंभ हुआ।
- यह कार्यक्रम स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत हुआ।
- राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (इंदौर) द्वारा किया गया।
- राज्य स्तर पर शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने RUHS प्रतापनगर, जयपुर से किया।
📌 Tags
#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #RajasthanExam #RPSC #RSMSSB #REET #PatwariExam #Rajasthan2025 #CurrentAffairs2025 #GKQuestions #RajasthanNews #SamanyaGyan #RajasthanSI #RajasthanConstable #RajasthanTeacherExam