🚩 राजस्थान करंट अफेयर्स 5 MCQ – 22 सितम्बर 2025 🚩
राजस्थान के समसामयिक घटनाक्रम (Current Affairs) पर आधारित यह प्रश्नोत्तरी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं – RPSC, RSMSSB, REET, Patwari, SI, Constable, Teacher Exam आदि के लिए उपयोगी है।
❓ 01. हाल ही में राजस्थान मिलेट एंड मस्टर्ड कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 17-18 सितंबर 2025 को कहां किया गया?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (A) जयपुर
🔹 Important Facts –
- आयोजन स्थल – होटल ललित, जयपुर
- आयोजनकर्ता – FICCI राजस्थान व कृषि विभाग, राजस्थान सरकार
- थीम – “Resilient Crops with Innovative Technologies”
- मुख्य उद्देश्य – मिलेट्स व सरसों की मूल्य श्रृंखला को बढ़ावा देना
- मुख्य अतिथि – कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी
- AI आधारित Center of Excellence की स्थापना की घोषणा
❓ 02. राजस्थान के किस विभाग को “डिजिटली शाला स्वास्थ्य परीक्षण” के लिए गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड 2025 मिला?
(A) स्कूल शिक्षा विभाग
(B) उच्च शिक्षा विभाग
(C) चिकित्सा विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (A) स्कूल शिक्षा विभाग
🔹 Important Facts –
- पुरस्कार – गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड 2025
- श्रेणी – शिक्षा क्षेत्र
- सम्मानित अधिकारी – राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल
- समारोह स्थल – दिल्ली (स्कॉच समिट)
- प्रदाता – स्कॉच ग्रुप चेयरमैन समीर कोचर
- राजस्थान देश का पहला राज्य – जिसने School Level Health Checkup को Digital Platform से जोड़ा
❓ 03. राजस्थान में भारतीय सेना द्वारा ‘अमोघ फ्यूरी’ सैन्य अभ्यास कहां हुआ?
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (B) बीकानेर
🔹 Important Facts –
- स्थान – महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (थार मरुस्थल)
- आयोजनकर्ता – सप्त शक्ति कमान
- उद्देश्य – बहु-क्षेत्रीय युद्ध परिदृश्य में तत्परता प्रदर्शित करना
- अभ्यास में शामिल – टैंक, ICV, हेलीकॉप्टर, आर्टिलरी सिस्टम, ड्रोन आदि
- मुख्य विशेषता – विभिन्न फायरिंग प्लेटफार्मों का तालमेल
❓ 04. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह 2025 (23 सितम्बर) राजस्थान में कहां आयोजित होगा?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (A) जयपुर
🔹 Important Facts –
- आयोजन स्थल – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
- अवसर – 10वां आयुर्वेद दिवस
- प्री-इवेंट – रन फॉर आयुर्वेद व जागरूकता रैली (20 सितम्बर)
- रैली में सहभागिता – 16 देशों के विद्यार्थी व हजारों लोग
❓ 05. राजस्थान में राज्य स्तरीय अमृता हाट (21–30 सितम्बर 2025) कहां आयोजित किया जा रहा है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (A) जयपुर
🔹 Important Facts –
- आयोजन स्थल – जवाहर कला केंद्र, दक्षिण परिसर (जयपुर)
- आयोजनकर्ता – महिला अधिकारिता विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग
- उद्घाटन – राज्य मंत्री डॉ. मंजू बागमर
- उद्देश्य – महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ना
- प्रदर्शनी – हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय
📌 Tags:
#RajasthanCurrentAffairs2025, #RajasthanGK, #RPSC, #RSMSSB, #REET, #PatwariExam, #RajasthanSI, #ConstableExam, #TeacherExam, #SamanyaGyan, #GKQuiz, #DailyCurrentAffairs, #RajasthanNews