🚩 राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ – 23 सितम्बर 2025 🚩
यहाँ प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी राजस्थान के ताज़ा घटनाक्रम पर आधारित है। ये प्रश्न RPSC, RSMSSB, REET, Patwari, SI, Constable, Teacher Exam जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी हैं।
❓ 01. भारत सरकार की योजना इंस्पायर अवार्ड 2025 में जयपुर देश भर में कौनसे स्थान पर रहा है?
(A) तीसरे
(B) पहले
(C) चौथे
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (C) चौथे
🔹 Important Facts –
- जयपुर – चौथा स्थान (देशभर में)
- कुल नवाचार विचार – 6,311
- योजना का पूरा नाम – INSPIRE Award: Million Minds Augmenting National Aspiration and Knowledge (MANAK)
- शुरूआत – वर्ष 2008, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
- लाभ – चयनित छात्र को वैज्ञानिक मॉडल हेतु ₹10,000 की राशि
- उद्देश्य – बच्चों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना
❓ 02. प्री-एम्बेडेड खनिज ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा होगा?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (B) राजस्थान
🔹 Important Facts –
- पहल – खान एवं भूविज्ञान विभाग, राजस्थान
- प्री-एम्बेडेड का अर्थ – नीलामी से पहले सभी वैधानिक अनुमतियां प्राप्त
- लाभ – नीलामी के बाद तुरंत खनन कार्य शुरू किया जा सकता है
- प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट – राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (RSMET)
- राजस्थान इस प्रक्रिया की शुरूआत करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा
❓ 03. हाल में राजस्थान में 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल विद्यालयी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(A) दीया कुमारी
(B) जोगाराम पटेल
(C) भजनलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (B) जोगाराम पटेल
🔹 Important Facts –
- शुभारंभ स्थल – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रोहिचा कल्ला
- उद्घाटनकर्ता – संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल
- प्रतियोगिता श्रेणी – 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग
- राज्य सरकार का बजट – ₹475 करोड़ (खेलों के लिए)
- नई पहल – Rajasthan Sports Modernisation Mission व Sports Life Insurance Scheme
- बीमा लाभ – अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए ₹25 लाख तक
❓ 04. हाल ही में राजस्थान में 19 से 21 सितम्बर तक 12वां इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 कहां आयोजित हुआ?
(A) भिवाड़ी
(B) सीतापुरा
(C) पोकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (A) भिवाड़ी
🔹 Important Facts –
- स्थान – भिवाड़ी, राजस्थान
- आयोजनकर्ता – जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, जिला प्रशासन खैरथल-तिजारा एवं लघु उद्योग भारती
- आयोजन तिथि – 19 से 21 सितम्बर 2025
- उद्देश्य – उद्योगों और उद्यमियों को मंच प्रदान करना
❓ 05. राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)-2026 का आयोजन जयपुर में कब होगा?
(A) 10 से 12 जनवरी 2026
(B) 20 से 22 जनवरी 2026
(C) 05 से 10 फरवरी 2026
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ उत्तर – (A) 10 से 12 जनवरी 2026
🔹 Important Facts –
- आयोजन स्थल – जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर
- आयोजनकर्ता – फिक्की (FICCI)
- उद्देश्य – किसानों को नई तकनीक से जोड़ना, कृषि आधुनिकीकरण
- अपेक्षित सहभागिता – लगभग 70,000 किसान
- आयोजन का नाम – Global Rajasthan Agritech Meet (GRAM) 2026
📌 Tags:
#RajasthanCurrentAffairs2025, #RajasthanGK, #RPSC, #RSMSSB, #REET, #PatwariExam, #RajasthanSI, #ConstableExam, #TeacherExam, #SamanyaGyan, #GKQuiz, #DailyCurrentAffairs, #RajasthanNews
5g8prj