24 September Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


🚩 राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ – 24 सितम्बर 2025 🚩

यहाँ दिए गए प्रश्न राजस्थान की ताज़ा घटनाओं पर आधारित हैं और RPSC, RSMSSB, REET, Patwari, SI, Constable, Teacher Exam जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होंगे।


❓ 01. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) और एलसीवियर द्वारा जारी दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में राजस्थान से किसे शामिल किया गया है?

(A) डॉ. विजेंद्र गुप्ता
(B) डॉ. अभिमन्यु जोगावत
(C) डॉ. सकल राजावत
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) डॉ. अभिमन्यु जोगावत

🔹 Important Facts –

  • मूल निवासी – बिलाड़ा (राजस्थान)
  • लगातार तीसरी बार सूची में स्थान
  • वर्तमान रैंक (2025) – 92,294
  • संस्थान – राष्ट्रीय पादप अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
  • विशेषज्ञता क्षेत्र – जैव प्रौद्योगिकी

❓ 02. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितम्बर को बांसवाड़ा जिले के नापला गांव में कितने करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे?

(A) 1,22,441 करोड़ रुपये
(B) 3,14,256 करोड़ रुपये
(C) 1,36,222 करोड़ रुपये
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) 1,22,441 करोड़ रुपये

🔹 Important Facts –

  • स्थान – नापला गांव, बांसवाड़ा
  • मुख्य परियोजना – माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना
  • अनुमानित लागत – लगभग ₹42,000 करोड़
  • कुल इकाइयाँ – 4 (प्रत्येक 700 MW) → कुल क्षमता 2800 MW
  • स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन नहीं

❓ 03. राजस्थान के जोधपुर में प्राइड ऑफ़ मारवाड़ अवार्ड 2025 सम्मान समारोह कब आयोजित किया जाएगा?

(A) 4 अक्टूबर
(B) 2 अक्टूबर
(C) 5 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) 4 अक्टूबर

🔹 Important Facts –

  • आयोजन स्थल – रोटरी भवन, जोधपुर
  • आयोजक – सहयोग भारती फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर
  • सम्मान – शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, साहित्य, खेल, समाज सेवा क्षेत्र में योगदान देने वाली हस्तियां

❓ 04. बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कब से शुरू होगी?

(A) 29 सितम्बर
(B) 25 सितम्बर
(C) 30 सितम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) 25 सितम्बर

🔹 Important Facts –

  • उद्घाटन – पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से
  • संचालन – सप्ताह में 6 दिन
  • मार्ग – रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम (स्टॉपेज)
  • मेंटेनेंस – बीकानेर

❓ 05. हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में कितने नए सदस्य नियुक्त किए गए हैं?

(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) 3

🔹 Important Facts –

  • नियुक्त सदस्य –
    1. IPS हेमंत प्रियदर्शी
    2. डॉ. अशोक कुमार कलवार
    3. डॉ. सुशील कुमार बिस्सू
  • नियुक्ति – राज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 316(1) के तहत
  • हाल का संशोधन – RPSC सदस्य संख्या बढ़ाकर 1+10
  • अध्यक्ष – उत्कल रंजन साहू

❓ 06. राजस्थान में भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में ड्यूंस एविएशन एकेडमी का उद्घाटन किसने किया?

(A) भजनलाल शर्मा
(B) दीया कुमारी
(C) किरोड़ीलाल मीणा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) भजनलाल शर्मा

🔹 Important Facts –

  • उद्घाटन – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (23 सितम्बर 2025)
  • स्थान – हमीरगढ़, भीलवाड़ा
  • परियोजना – Rising Rajasthan Summit के अंतर्गत भूमि आवंटित
  • नीति – राजस्थान नागरिक उड्डयन नीति-2024
  • उद्देश्य – युवाओं को रोजगार व राजस्थान को एविएशन हब बनाना

📌 Tags:

#RajasthanCurrentAffairs2025, #RajasthanGK, #RPSC, #RSMSSB, #REET, #PatwariExam, #RajasthanSI, #ConstableExam, #TeacherExam, #SamanyaGyan, #GKQuiz, #DailyCurrentAffairs, #RajasthanNews


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *