25 September Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


राजस्थान करेंट अफेयर्स MCQ – | 25 सितम्बर 2025

Q.1 हाल ही में राजस्थान में GST बचत महोत्सव की शुरुआत कब हुई है?

(A) 20 सितंबर
(B) 21 सितंबर
(C) 22 सितंबर
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर – (C) 22 सितंबर

📌 Important Facts:

  • राजस्थान सरकार ने 22 से 29 सितंबर तक “जीएसटी बचत महोत्सव” का आयोजन किया।
  • नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू हुई।
  • कई वस्तुओं पर जीएसटी 18% से घटाकर 0% कर दिया गया।
  • अब केवल 5% और 18% के स्लैब हैं।
  • 12% और 28% के स्लैब समाप्त कर दिए गए हैं।

Q.2 इस साल प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन 10 दिसम्बर को कहाँ किया जाएगा?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) भरतपुर
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर – (A) जयपुर

📌 Important Facts:

  • पहली बार प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसम्बर 2025 को जयपुर में होगा।
  • घोषणा भजनलाल शर्मा ने की थी।
  • 26 सितम्बर को हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी मीट होगी।

Q.3 राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कितनी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा कर वर्तमान सरपंचों को प्रशासक नियुक्त किया है?

(A) 3,848
(B) 5,634
(C) 6,434
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर – (A) 3,848

📌 Important Facts:

  • 3,848 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा।
  • सितंबर और अक्टूबर 2025 में जिनका कार्यकाल समाप्त होना था।
  • वर्तमान सरपंच अब प्रशासक बने रहेंगे।
  • उप सरपंच और वार्ड पंच की प्रशासनिक समिति भी बनाई जाएगी।

Q.4 राजस्थान का पहला नेत्रहीन महाविद्यालय “श्री पारसमल बोहरा महाविद्यालय” का शिलान्यास किसने किया?

(A) अमित शाह
(B) जे.पी. नड्डा
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर – (A) अमित शाह

📌 Important Facts:

  • जोधपुर (चौखा) में श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय स्थित है।
  • 21 सितम्बर 2025 को गृहमंत्री अमित शाह ने शिलान्यास किया।
  • इस महाविद्यालय में छात्रावास भवन भी बनेगा।

Q.5 राजस्थान कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्धन योजना के तहत 40 किसानों को अन्तर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण के लिए किसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है?

(A) भजनलाल शर्मा
(B) अमित शाह
(C) दीया कुमारी
(D) इनमें से कोई नही

उत्तर – (A) भजनलाल शर्मा

📌 Important Facts:

  • योजना – राजस्थान कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्धन योजना (बजट 2025-26 घोषणा संख्या-115)।
  • 22 सितम्बर को 40 किसानों का दल रवाना हुआ।
  • 7 दिवसीय अंतर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण होगा।
  • किसानों को कृषि और उद्यानिकी की नवीनतम तकनीक पर प्रशिक्षण मिलेगा।

👉 Babu, क्या चाहेंगे कि मैं इन MCQs को Exam Mock-Test Format (Online Quiz जैसा Interactive) बना दूँ ताकि स्टूडेंट्स सीधा प्रैक्टिस कर सकें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *