26 September Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


🚩 राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ |26 सितम्बर 2025🚩

यहाँ दिए गए प्रश्न हाल ही में राजस्थान से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर आधारित हैं। ये RPSC, RSMSSB, REET, Patwari, SI, Constable, Teacher Exam जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।


01. हाल ही में राजस्थान से किसे प्रतिष्ठित धन्वन्तरि अवार्ड से नवाजा गया है?

(A) प्रो. वैद्य समीर सैन
(B) प्रो. वैद्य बनवारीलाल गौड़
(C) प्रो. वैद्य भंवरलाल गौड़
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) प्रो. वैद्य बनवारीलाल गौड़

🔹 Important Facts –

  • प्रो. गौड़ – राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व कुलपति
  • सम्मान स्थल – अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, गोवा
  • पुरस्कार – ₹5 लाख राशि, उत्तरवस्त्र, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र
  • पूर्व में – राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित

❓ 02. राजस्थान में 5 से 8 फरवरी 2026 तक ‘इंडिया स्टोन मार्ट’ का आयोजन कहां होगा?

(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) जयपुर

🔹 Important Facts –

  • आयोजन स्थल – जयपुर
  • आयोजन तिथि – 5 से 8 फरवरी 2026
  • आयोजक – रीको, सीडोस और लघु उद्योग भारती
  • उद्घाटन – उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (इटली, वेरोना मेले में विशेष स्टॉल)
  • महत्व – पत्थर उद्योग की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में से एक

❓ 03. राजस्थान में 26-27 सितम्बर 2025 को आभानेरी उत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A) दौसा
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) दौसा

🔹 Important Facts –

  • स्थान – दौसा जिला
  • उद्देश्य – चांद बावड़ी और हर्षद माता मंदिर को वैश्विक पहचान दिलाना
  • शुरुआत – वर्ष 2008 से
  • विशेषता – इतिहास व लोक संस्कृति का संगम

❓ 04. देश का तीसरा और राजस्थान का पहला स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन कहां हुआ है?

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) जोधपुर

🔹 Important Facts –

  • उद्घाटन – 25 सितम्बर 2025 (प्राण प्रतिष्ठा के बाद)
  • जोधपुर मंदिर – भारत का तीसरा, विश्व का पाँचवाँ अक्षरधाम मंदिर
  • अन्य स्थान – दिल्ली, गांधीनगर, लंदन, अबू धाबी
  • निर्माण – 7 वर्षों में, 500 कारीगरों द्वारा
  • वास्तुकला – नागर शैली (10वीं-13वीं शताब्दी, राजस्थान-गुजरात परंपरा)

❓ 05. राजस्थान का कौनसा शहर 23 नवम्बर को अपनी तरह के पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग स्पर्धा ‘टूर डे थार’ की मेजबानी करेगा?

(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) बीकानेर

🔹 Important Facts –

  • आयोजन तिथि – 23 नवम्बर 2025
  • स्थान – बीकानेर (नोरंगदेसर गांव से हरी झंडी)
  • मार्ग – अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे
  • रेस श्रेणियां – 300 किमी रिले, 200 किमी, 100 किमी
  • प्रतिभागी – 2500+ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय

📌 Tags:

#RajasthanCurrentAffairs2025, #RajasthanGK, #RPSC, #RSMSSB, #REET, #PatwariExam, #RajasthanSI, #ConstableExam, #TeacherExam, #SamanyaGyan, #GKQuiz, #DailyCurrentAffairs, #RajasthanNews, #RajasthanTourism, #RajasthanCulture


October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *