राजस्थान करंट अफेयर्स क्विज़ – 01 अक्टूबर 2025
01. हाल ही में राजस्थान की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किसने किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) अश्विनी वैष्णव ✅
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- राजस्थान की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (दरभंगा – मदार अजमेर) का उद्घाटन 29 सितम्बर 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली किया।
- यह ट्रेन 30 सितम्बर को जयपुर होकर 1 अक्टूबर को मदार अजमेर पहुँची।
- 3 अक्टूबर 2025 से यह ट्रेन नियमित रूप से साप्ताहिक चलेगी।
- यह सामान्य श्रेणी की सुपरफास्ट ट्रेन है, लेकिन इसमें यात्रियों को वंदेभारत एक्सप्रेस जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।
02. नई दिल्ली में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली देश की पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग में राजस्थान की कौनसी टीम हिस्सा लेगी?
(A) राजपूताना रॉयल्स टीम ✅
(B) राजस्थान आर्चरी टीम
(C) राजपूताना अर्जुन टीम
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- 2 से 12 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देश की पहली आर्चरी प्रीमियर लीग (APL) आयोजित होगी।
- इसमें कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी।
- राजस्थान की ओर से राजपूताना रॉयल्स टीम खेलेगी।
- इसमें 36 भारतीय और 12 अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज हिस्सा लेंगे।
03. राजस्थान में जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में ‘जयपुर लर्निंग फेस्टिवल 2025’ कब आयोजित किया जाएगा?
(A) 9 और 10 नवंबर को ✅
(B) 1 और 2 नवंबर को
(C) 4 और 7 नवंबर को
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- जयपुर लर्निंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन 9 और 10 नवंबर 2025 को बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में होगा।
- मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन 30 घंटे तक लगातार 100+ विषयों पर बोलेंगे।
- कार्यक्रम का थीम: “सीखेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत”
- 150 से अधिक प्रमुख हस्तियां इस आयोजन में शामिल होंगी।
04. भारतीय वायुसेना के अमर शहीद एयर वॉरियर सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के नाम पर दिल्ली स्थित एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैब्लिशमेंट में हॉल का नाम क्या रखा गया है?
(A) झुंझुनू ✅
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- एयर वॉरियर सार्जेंट सुरेंद्र मोगा का संबंध राजस्थान के झुंझुनू जिले (मंडावा तहसील, गांव मेहरादासी) से था।
- उनके नाम पर दिल्ली स्थित एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैब्लिशमेंट में “सुरेंद्र हॉल” नामक हॉल समर्पित किया गया।
- 10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद वे अंतिम सांस तक साथियों की मदद करते रहे।
- उन्हें मरणोपरांत वायु सेना पदक (Gallantry) से सम्मानित किया गया।
05. राजस्थान में जयपुर में कहां पर मिस्र के राजा तुतानखामून के 3500 साल पुराने मकबरे से प्राप्त वस्तुओं की रैप्लिका प्रदर्शित की गई है?
(A) हवामहल ✅
(B) जवाहर कला केंद्र
(C) अल्बर्ट हॉल
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:
- जयपुर के हवामहल में मिस्र के राजा तुतानखामून के 3500 साल पुराने मकबरे से मिली वस्तुओं की प्रतिकृति (Replica) प्रदर्शित की गई।
- पहली बार जयपुर में मिस्र की पपायरस घास से बने पेपर को भी प्रदर्शित किया गया।
- प्रदर्शनी की अवधि: 31 अक्टूबर 2025 तक।
- आयोजन: राजस्थान पर्यटन विभाग एवं धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसायटी।
📌 Tags
#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #DailyCurrentAffairs #RPSC #RSMSSB #RajasthanExam #REET #PatwariExam #RajasthanSI #RajasthanConstable #CurrentAffairs2025 #AmritBharatExpress #JaipurLearningFestival #ArcheryPremierLeague #SurendraMoga #TutankhamunExhibition