3 October Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


राजस्थान करंट अफेयर्स क्विज़ – 03 अक्टूबर 2025


01. राजस्थान में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2025 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?

(A) भजनलाल शर्मा
(B) डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ✅
(C) दीया कुमारी
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:

  • जयपुर से मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2025 का शुभारंभ हुआ।
  • कार्यक्रम का उद्घाटन 1 अक्टूबर 2025 को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया।
  • 1 से 31 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर घर-घर पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा।
  • खरीफ 2025 की कुल 8.71 करोड़ पॉलिसियों में से 2.16 करोड़ पॉलिसियां राजस्थान से हैं (लगभग 25%)।

02. राजस्थान में लेकसिटी उदयपुर की कियाना परिहार ने वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में भारत के लिए कौन-सा पदक जीता?

(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक ✅
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:

  • उदयपुर की कियाना परिहार ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
  • प्रतियोगिता अल्माटी (कजाखस्तान) में आयोजित हुई।
  • अंडर-10 आयु वर्ग में कियाना ने 11 राउंड में 8.5 अंक हासिल किए।
  • यह उनका 8वां अंतरराष्ट्रीय पदक है।

03. राजस्थान में पहली बार किस बायोलॉजिकल पार्क में जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा?

(A) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
(B) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ✅
(C) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:

  • सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर में पहली बार जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा।
  • इसके लिए 3 बीघा क्षेत्र में विशेष एनक्लोजर बनाया जा रहा है।
  • परियोजना पर लगभग ₹1.70 करोड़ खर्च होगा।
  • मार्च 2026 तक एनक्लोजर पूरा होगा और एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिराफ उदयपुर लाए जाएंगे।

04. जवाहर कला केंद्र (जेकेके), जयपुर द्वारा 28वें लोकरंग महोत्सव का आयोजन कब किया जा रहा है?

(A) 9 से 21 अक्टूबर 2025 तक
(B) 7 से 17 अक्टूबर 2025 तक ✅
(C) 5 से 17 अक्टूबर 2025 तक
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:

  • जेकेके, जयपुर में 28वां लोकरंग महोत्सव 7 से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हो रहा है।
  • इसमें 28 राज्यों के लगभग 2500 लोक कलाकार भाग लेंगे।
  • शिल्पग्राम में एक राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला भी आयोजित होगा।
  • इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय लोक संस्कृति और कला को बढ़ावा देना है।

05. जयपुर में आयोजित “स्वयंसिद्धा” हस्तशिल्प प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन किसने किया?

(A) किरोड़ी लाल मीणा
(B) भजनलाल शर्मा
(C) दीया कुमारी ✅
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:

  • जवाहर कला केंद्र, जयपुर में 2 अक्टूबर को “स्वयंसिद्धा” प्रदर्शनी आयोजित हुई।
  • उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया।
  • आयोजन लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा किया गया।
  • प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और लोकल हुनर को ग्लोबल पहचान दिलाना है।
  • इसमें 70+ महिला उद्यमियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए।

📌 Tags:

#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #DailyCurrentAffairs #RPSC #RSMSSB #RajasthanExam #PatwariExam #RajasthanSI #REET #RajasthanTeacherExam #CurrentAffairs2025 #JaipurEvents #UdaipurNews #SajjangarhPark #LokRangMahotsav #WomenEmpowerment


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *