5 October Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


📰 राजस्थान करंट अफेयर्स 05 अक्टूबर 2025 | Rajasthan Current Affairs 2025 | Daily GK Update

राजस्थान से जुड़ी हाल की प्रमुख घटनाएं और उनके महत्वपूर्ण तथ्य — जो RPSC, RSMSSB, REET, VDO, SI, Constable, Patwari, 4th Grade, Teacher Exam जैसे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं।


🟢 प्रश्न 1.

राजस्थान में किस जिले के दिग्गज कांग्रेसी नेता रामेश्वर डूडी का 62 वर्ष की आयु में निधन हुआ है?

(A) अजमेर
(B) बीकानेर
(C) अलवर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (B) बीकानेर

Important Facts:

  • राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और किसानों के अगुवा रामेश्वर डूडी का 4 अक्टूबर 2025 को निधन हुआ।
  • अगस्त 2023 में ब्रेन हैमरेज के बाद वे कोमा में चले गए थे।
  • उनका गांव बिरमसर, बीकानेर है।
  • राजनीतिक जीवन:
    1. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (2013–2018)
    2. लोकसभा सदस्य (1999–2004)
    3. जिला प्रमुख, बीकानेर (2005–2010)
    4. प्रधान, पंचायत समिति नोखा (1995–1999)

🟢 प्रश्न 2.

बारबाडोस में 5 से 12 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे?

(A) भजनलाल शर्मा
(B) टीकाकरण जूली
(C) वासुदेव देवनानी
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (C) वासुदेव देवनानी

Important Facts:

  • राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बारबाडोस में आयोजित 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेंगे।
  • सम्मेलन 5 से 12 अक्टूबर 2025 तक कैरिबियन देश बारबाडोस में आयोजित होगा।
  • देवनानी लोकतंत्र और संसदीय व्यवस्थाओं की मजबूती पर पत्र वाचन करेंगे।
  • वे राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों की जानकारी भी साझा करेंगे।

🟢 प्रश्न 3.

हाल ही में राजस्थान के किस जिले में 8 अक्टूबर से 2 दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा?

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (C) बाड़मेर

Important Facts:

  • थार महोत्सव 2025 का आयोजन 8 से 9 अक्टूबर तक बाड़मेर में किया जाएगा।
  • आयोजन जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
  • थार की पारंपरिक कला, नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का उद्देश्य।
  • कार्यक्रम में मिस थार, मिस्टर थार श्री, मूंछ प्रतियोगिता, ऊंट श्रृंगार, रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।

🟢 प्रश्न 4.

हाल ही में 44वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान की सब जूनियर बालक वर्ग टीम ने डबल्स इवेंट में कौनसा पदक जीता है?

(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (B) कांस्य पदक

Important Facts:

  • 44वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 24 से 28 सितंबर 2025 तक डिंडीगुल, तमिलनाडु में हुई।
  • राजस्थान की टीम ने डबल्स इवेंट में महाराष्ट्र को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • टीम के खिलाड़ी: यथार्थ जरीवाल, जयराम जाट, आदित्य गिरी।
  • यथार्थ जरीवाल (सब जूनियर) और विभा सैनी (सीनियर महिला वर्ग) को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर चुना गया।

🟢 प्रश्न 5.

हाल ही में राजस्थान पुलिस राज्य स्तर पर पुलिस शहीद दिवस कब मनाएगी?

(A) 21 अक्टूबर 2025
(B) 23 अक्टूबर 2025
(C) 12 अक्टूबर 2025
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: (A) 21 अक्टूबर 2025

Important Facts:

  • राजस्थान पुलिस 21 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तर पर पुलिस शहीद दिवस मनाएगी।
  • कार्यक्रम राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA), जयपुर में होगा।
  • मुख्य अतिथि: डीजीपी राजीव शर्मा, जो शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।
  • कार्यक्रम के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन व वृक्षारोपण किया जाएगा।

📚 निष्कर्ष

ये सभी प्रश्न राजस्थान के अक्टूबर 2025 के करंट अफेयर्स से संबंधित हैं और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने की पूर्ण संभावना है।


🔖 Tags:

#RajasthanCurrentAffairs #Rajasthan2025 #October2025 #RajasthanGK #RPSC #RSMSSB #REET #VDO #RajasthanSI #RajasthanConstable #RajasthanExam #PatwariExam #RajasthanNews #SamanyaGyan #DailyCurrentAffairs #CurrentAffairs2025 #RajasthanGovernment #RajasthanUpdates #GKSearchEngine #RajasthanPolity #RajasthanEvents #RajasthanSports


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *