8 October Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI

🌟 राजस्थान करंट अफेयर्स – 08 अक्टूबर 2025

राजस्थान के नवीनतम करंट अफेयर्स प्रश्न एवं तथ्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, RSMSSB, REET, VDO, SI, Patwari, Constable, 4th Grade आदि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आइए जानते हैं हाल के प्रमुख घटनाक्रम 👇


💻 01. राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 का आयोजन कहां किया जाएगा?

(✅ A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) इनमें से कोई नहीं

📘 Important Facts –

  • राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 का आयोजन 4 से 6 जनवरी 2026 तक जयपुर में किया जाएगा।
  • 6 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में इस समिट का कर्टेन रेजर समारोह आयोजित किया गया।
  • थीम: ‘एआई युग में सतत उद्यमिता – नए विचार, प्रभाव और सबको साथ लेना’
  • यह समिट AI, Fintech, Agritech, AR/VR, Mediatech, Proptech और Higher Education क्षेत्रों पर केंद्रित होगी।
  • आयोजन में 30+ देशों के 10,000 से अधिक उद्यमी, 500 निवेशक, 100+ वैश्विक वक्ता और 200+ स्टार्टअप शामिल होंगे।

📚 02. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 9वें अधिवेशन का आयोजन कहां किया गया?

(✅ A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

📘 Important Facts –

  • 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का 9वां अधिवेशन जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में आयोजित हुआ।
  • उद्घाटन सत्र को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया।
  • अधिवेशन में स्मारिका ‘शिक्षक-राष्ट्र के लिए’, कैलेंडर और पुस्तक ‘शैक्षिक मंथन विकसित भारत-2047’ का विमोचन किया गया।
  • संघ की स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी।

🌏 03. प्रवासी राजस्थानी मीट का आयोजन 8 अक्टूबर को कहां किया गया?

(A) चेन्नई
(✅ B) सूरत
(C) अहमदाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

📘 Important Facts –

  • 8 अक्टूबर 2025 को सूरत (गुजरात) में ‘प्रवासी राजस्थानी मीट’ का आयोजन हुआ।
  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
  • यह आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के सहयोग से किया गया।
  • इससे पहले हैदराबाद में भी ऐसी मीट आयोजित की गई थी।
  • इसका उद्देश्य 10 दिसंबर को जयपुर में होने वाले ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।

🏏 04. राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) का नया लोकपाल किसे नियुक्त किया गया है?

(✅ A) अजय रस्तोगी
(B) रवीन्द्र भट्ट
(C) संजीव वर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

📘 Important Facts –

  • 7 अक्टूबर 2025 को पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश एवं त्रिपुरा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय रस्तोगी को RCA का नया लोकपाल नियुक्त किया गया।
  • यह निर्णय RCA एडहॉक कमेटी द्वारा लिया गया।
  • अजय रस्तोगी ने पहले राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया है।
  • इस नियुक्ति से राजस्थान क्रिकेट से जुड़े विवादों के निपटारे की प्रक्रिया स्पष्ट हुई है।

🏥 05. राजस्थान में पहली बार रोबोट की मदद से किडनी ट्रांसप्लांट कहाँ किया गया?

(✅ A) सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल, जयपुर
(B) AIIMS जोधपुर
(C) PBM हॉस्पिटल बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

📘 Important Facts –

  • 4 अक्टूबर 2025 को जयपुर के SMS हॉस्पिटल में पहली बार रोबोटिक तकनीक की मदद से किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।
  • SMS हॉस्पिटल में पिछले 10 वर्षों में 800 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट हो चुके हैं।
  • यह राजस्थान और उत्तर भारत का पहला रोबोट-असिस्टेड किडनी ट्रांसप्लांट है।
  • इससे भविष्य में जटिल सर्जरी में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।

📖 निष्कर्ष:

राजस्थान में शिक्षा, तकनीक, चिकित्सा और खेल के क्षेत्र में लगातार नवाचार और विकास हो रहा है। ये घटनाएँ राज्य की प्रगति और प्रशासनिक नवाचार को दर्शाती हैं।


🔖 Tags:

#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #October2025 #RPSC #RSMSSB #REET #PatwariExam #RajasthanSI #VDOExam #RajasthanNews #CurrentAffairs2025 #RajasthanGovernment #SamanyaGyan #DailyCurrentAffairs #GKSearchEngine #DigiFest2026 #RCA #SMSHospital #RajasthanEvents #PravasiRajasthaniMeet


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *