12 October Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


🏆 Rajasthan Current Affairs Quiz 12 October 2025 | राज्य स्तरीय करेंट अफेयर्स क्विज़

🎯 राजस्थान से जुड़ी महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं पर आधारित यह क्विज़ आपकी सामान्य ज्ञान तैयारी के लिए बेहद उपयोगी है।
👇 नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनें और अपने ज्ञान की परीक्षा करें!


Q.1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की सितंबर 2025 की राष्ट्रीय रैंकिंग में राजस्थान ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया?

(A) द्वितीय स्थान
(B) तृतीय स्थान
(C) ✅ प्रथम स्थान
(D) चतुर्थ स्थान

📘 Important Fact:

  • राजस्थान ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की सितंबर 2025 राष्ट्रीय रैंकिंग में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
  • यह रैंकिंग पंजीकरण, भुगतान, 30 दिनों में नकद लाभ हस्तांतरण और परिवाद निस्तारण जैसे पैमानों पर आधारित है।
  • योजना के तहत प्रथम बार गर्भवती महिला को ₹5000 और द्वितीय बार बालिका जन्म पर ₹6000 की राशि दी जाती है।
  • अब तक 16 लाख से अधिक लाभार्थियों को ₹552 करोड़ का लाभ दिया जा चुका है।
  • योजना की निगरानी उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी द्वारा की जा रही है।

Q.2 राजस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम का ट्रायल किस शहर में शुरू किया गया है?

(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) ✅ उदयपुर
(D) जोधपुर

📘 Important Fact:

  • राजस्थान में AI आधारित ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम का ट्रायल उदयपुर में शुरू हुआ।
  • यह सिस्टम वाहन संख्या के आधार पर सिग्नल को स्वचालित रूप से नियंत्रित करेगा।
  • जिस लेन में वाहन अधिक होंगे, वहां ग्रीन सिग्नल मिलेगा।
  • सफलता के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और अधिक स्मार्ट और आधुनिक बन सके।

Q.3 राजस्थान के बीकानेर में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो 2025 का आयोजन कब किया जा रहा है?

(A) 10 से 28 अक्टूबर 2025
(B) ✅ 11 से 18 अक्टूबर 2025
(C) 15 से 22 अक्टूबर 2025
(D) 20 से 27 अक्टूबर 2025

📘 Important Fact:

  • बीकानेर में 11 से 18 अक्टूबर तक हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
  • आयोजन स्थल: ग्रामीण हाट, जयनारायण व्यास कॉलोनी
  • इसमें 15 राज्यों के परंपरागत हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित होंगे।
  • आयोजन का उद्देश्य ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करना है।

Q.4 हाल ही में 41वीं राज्य स्तरीय सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन कहां किया गया?

(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) ✅ जोधपुर
(D) उदयपुर

📘 Important Fact:

  • यह प्रतियोगिता 9 से 11 अक्टूबर 2025 तक जोधपुर में आयोजित की गई।
  • इसमें राजस्थान के 25 जिलों के लगभग 250 मुक्केबाजों ने भाग लिया।
  • आयोजन स्थल: पुलिस लाइन आवासीय गेट स्थित गार्डन, जोधपुर।
  • आयोजनकर्ता: जोधपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन

Q.5 वर्ष 2025 में “श्रेष्ठ चिकित्सालय” श्रेणी में धन्वंतरि पुरस्कार राजस्थान से किसे प्रदान किया गया?

(A) जोधपुर आयुर्वेद कॉलेज
(B) जयपुर पंचकर्म केंद्र
(C) ✅ बूंदी पंचकर्म विशिष्टता केंद्र
(D) उदयपुर आयुर्वेद संस्थान

📘 Important Fact:

  • बूंदी पंचकर्म विशिष्टता केंद्र को वर्ष 2025 का धन्वंतरि पुरस्कार “श्रेष्ठ चिकित्सालय” श्रेणी में प्रदान किया गया।
  • यह सम्मान आयुष विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में दिया गया।
  • केंद्र के प्रभारी: डॉ. सुनील कुशवाह
  • यह केंद्र मेडिको-टूरिज्म और हील इन इंडिया पहलों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

📍 #RajasthanCurrentAffairs #October2025 #RajasthanQuiz #RajasthanGK #RajasthanNews #RajasthanUpdates #CurrentAffairs #RajasthanExam #RajasthanGyan #MatruVandanaYojana #AItrafficSystem #HandloomExpo #BoxingCompetition #DhanwantariAward #BundiAyurveda #UdaipurSmartCity #BikanerExpo #JodhpurSports #GKQuiz #Rajasthan2025


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *