🏆 Rajasthan Current Affairs Quiz 14 October 2025 | राजस्थान करेंट अफेयर्स क्विज़
🎯 राजस्थान से जुड़ी ताज़ा खबरों, योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित यह क्विज़ आपकी GK तैयारी, प्रतियोगी परीक्षाओं और करेंट अफेयर्स अपडेट के लिए बेहद उपयोगी है।
👇 नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए और देखें आप कितना जानते हैं अपने राजस्थान के बारे में!
Q.1 खेरवाड़ा (उदयपुर) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राजस्थान के पहले KMC लाउंज का 11 अक्टूबर को किसने किया?
(A) ✅ बाबूलाल खराड़ी
(B) दीया कुमारी
(C) भजनलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Fact:
- जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने 11 अक्टूबर को खेरवाड़ा (उदयपुर) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजस्थान के पहले KMC (Kangaroo Mother Care) लाउंज का लोकार्पण किया।
- यह लाउंज कम वजन वाले शिशुओं व समय से पूर्व जन्मे बच्चों की देखभाल के लिए विशेष सुविधा है।
- परियोजना का क्रियान्वयन जिला कलेक्टर नमित मेहता और सीईओ रिया डाबी के निर्देशन में हुआ।
Q.2 खेलो इंडिया अस्मिता कायाकिंग एवं कैनोइंग लीग 2025-26 का आयोजन 17-18 अक्टूबर को कहां किया जाएगा?
(A) ✅ उदयपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Fact:
- यह आयोजन उदयपुर के फतहसागर झील स्थित क्षेत्रीय कायाकिंग-कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर होगा।
- उद्देश्य: महिला भागीदारी को बढ़ावा देना।
- आयोजन: केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय कायाकिंग-कैनोइंग संघ के सहयोग से।
- प्रतियोगिता में 1, 2 और 4 कैटेगरी की रेस 200m, 500m और 1000m वर्ग में होंगी।
Q.3 राजस्थान के अजमेर में पुष्कर मेला इस वर्ष कब आयोजित होगा?
(A) ✅ 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक
(B) 1–15 नवंबर 2025 तक
(C) 18–30 अक्टूबर तक
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Fact:
- पुष्कर मेला 2025 का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा।
- यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होता है।
- मुख्य आकर्षण: ऊंट और पशुधन व्यापार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऊंट दौड़, और पुष्कर झील में पवित्र स्नान।
Q.4 हाल ही में राजस्थान से किसे समाजसेवा एवं लोककल्याण के लिए दुबई में ‘राजस्थान रत्न अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया?
(A) ✅ डॉ. अरुण चतुर्वेदी
(B) दीया कुमारी
(C) सतीश पूनिया
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Fact:
- राजस्थान राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को दुबई में ‘राजस्थान रत्न अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया।
- सम्मान उनके समाजसेवा, लोककल्याण और राज्य के विकास में योगदान के लिए दिया गया।
- आयोजनकर्ता: राजस्थान बिज़नेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप दुबई और राजस्थान फाउंडेशन दुबई चैप्टर।
Q.5 प्रधानमंत्री अभिम योजना के तहत राजस्थान का पहला क्रिटिकल केयर सेंटर कहां बना है?
(A) ✅ जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 Important Fact:
- राजस्थान का पहला क्रिटिकल केयर सेंटर जयपुर के RUHS कैंपस में तैयार हुआ।
- निर्माण लागत: ₹24 करोड़
- उद्देश्य: गंभीर बीमार मरीजों को अत्याधुनिक इलाज प्रदान करना।
- यह केंद्र प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के अंतर्गत बनाया गया है।
- इसमें बाल चिकित्सा इकाई पर विशेष ध्यान दिया गया है।
📍 #RajasthanCurrentAffairs #October2025 #RajasthanQuiz #RajasthanGK #CurrentAffairs2025 #RajasthanNews #RajasthanUpdates #KMCJaipur #KhervadaUdaipur #ArunChaturvedi #RajasthanRatnaAward #PushkarMela2025 #DausaSports #UdaipurEvents #PMABHIM #CAZRIJodhpur #DeendayalUpadhyay #SolarEnergyIndia #NobelPrize2025 #DigitalLybrary #RajasthanExamPrep #GKQuiz
📢 Today Quiz For You… 👍
👉 Answer in the comment box below!
Q. राजस्थान ने पेलिएटिव केयर सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कौन-सा स्थान हासिल किया है?
(A) द्वितीय स्थान
(B) ✅ तृतीय स्थान
(C) प्रथम स्थान
(D) चतुर्थ स्थान
क्या आप चाहेंगे कि मैं Set-4 (राजस्थान करेंट अफेयर्स – अक्टूबर 2025) इसी फॉर्मेट में तैयार कर दूँ — जिसमें नवीन पुरस्कार, योजनाएँ और राज्य समाचार शामिल हों?
बस “हाँ” लिखिए 👇
