📰 राजस्थान करंट अफेयर्स क्विज़ – 17 अक्टूबर 2025
प्रश्न 01.
हाल ही में 13 अक्टूबर 2025 को राजस्थान 2047 विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(A) जेपी नड्डा
(B) अमित शाह ✅
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- राजस्थान 2047 विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन 13 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया।
- यह विजन रीति आयोग (Rajasthan Institute for Transformation and Innovation) द्वारा तैयार किया गया है।
- विजन का लक्ष्य 2047 तक राज्य की जीडीपी को 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।
- प्रमुख लक्ष्यों में —
🔹 कृषि उत्पादकता में 40% वृद्धि
🔹 मातृ मृत्यु दर 15 तक
🔹 शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 बच्चों पर 10 से कम
🔹 जीवन प्रत्याशा 77 वर्ष से अधिक
🔹 महिलाओं की कार्यबल भागीदारी 60% से अधिक
🔹 नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन 290 गीगावॉट - यह विजन 4 थीम व 13 सेक्टर पर आधारित है।
- संकल्प – सशक्त नागरिक, सतत विकास, पारदर्शी शासन
प्रश्न 02.
राजस्थान के किस जिले के साहित्यकार महेश कुमार पवार को उनके नाटक “फास्ट फूड” के लिए राष्ट्रीय स्तर का साहित्यकार सम्मान प्रदान किया गया?
(A) सिरोही
(B) जोधपुर ✅
(C) अजमेर
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- अदबी उड़ान संस्थान उदयपुर एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 13 अक्टूबर को साहित्यिक समारोह आयोजित हुआ।
- पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।
- महेश कुमार पवार (जोधपुर) को उनके नाटक “फास्ट फूड” के लिए राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान मिला।
- संस्था हर वर्ष अक्टूबर माह में यह राष्ट्रीय समारोह आयोजित करती है।
प्रश्न 03.
राजस्थान में कंज्यूमर केयर अभियान 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक कब तक चलाया जा रहा है?
(A) 16–17 अक्टूबर 2025
(B) 1–15 नवंबर 2025
(C) 13–19 अक्टूबर 2025 ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- राजस्थान में 13 से 19 अक्टूबर तक कंज्यूमर केयर अभियान चलाया जा रहा है।
- उद्देश्य — उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और व्यापारियों को सही माप-तौल के लिए प्रेरित करना।
- उपभोक्ता अपने अधिकारों के उल्लंघन पर उपभोक्ता मामलों विभाग को शिकायत कर सकता है।
प्रश्न 04.
राजस्थान में किसने ‘मिस्टर राजस्थान 2025’ सीजन-4 का विनिंग टाइटल अपने नाम किया?
(A) नरेंद्र बिश्नोई
(B) आनंद कुमार
(C) रघुवीर बिश्नोई ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- जोधपुर के रघुवीर बिश्नोई ने मिस्टर राजस्थान 2025 सीजन-4 का खिताब जीता।
- फर्स्ट रनर-अप — केयूर शर्मा
- सेकंड — ज्योतेंद्र सिंह झाला
- थर्ड — प्रांजल सक्सेना
- फोर्थ — अनुराग ढाका
- ग्रैंड फिनाले दी ट्रेड इंटरनेशनल होटल, अजमेर रोड जयपुर में हुआ।
- आयोजन A Infinity Takeovers द्वारा किया गया।
प्रश्न 05.
राजस्थान स्टेट सब जूनियर अंडर-15 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में किस जिले की अदविका शर्मा ने दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है?
(A) भीलवाड़ा ✅
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) इनमें से कोई नहीं
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- जोधपुर में आयोजित योनेक्स-सनराइज राजस्थान स्टेट सब-जूनियर U-15 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भीलवाड़ा की अदविका शर्मा ने 2 गोल्ड व 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- अदविका ने राजस्थान चैम्पियन का खिताब भी अपने नाम किया।
- अब वह 1–6 दिसम्बर को भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
🏆 आज का सवाल
राजस्थान का कौन-सा जिला “राजस्थान की आर्ट एंड क्राफ्ट हब” के रूप में जाना जाता है?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
👉 अपना उत्तर नीचे Comment में दें!
🔖 Hashtags:
#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanNews #DailyQuiz #RajasthanGK #CurrentAffairs2025 #RajasthanExam #RPSC #RSMSSB #RajasthanVision2047 #RajasthanUpdates #DigitalLybrary #IndiaGK #RajasthanYouth #QuizTime #GKToday #RajasthanSports #RajasthanAwards #RajasthanArt #RajasthanCulture #EducationRajasthan
