18 October Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI


📰 Rajasthan Current Affairs –18 October 2025


Q.1 हाल ही में राजस्थान कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में ऑर्गेनिक फूड मार्केट का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

(A) भजनलाल शर्मा
(B) डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
(C) दीया कुमारी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

📘 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • 16 अक्टूबर 2025 को कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दुर्गापुरा (जयपुर) स्थित राजस्थान कृषि प्रबंध संस्थान में ऑर्गेनिक फूड मार्केट का उद्घाटन किया।
  • साथ ही कृषि ज्ञान धारा 2.0 का प्रमोचन और IHITC संस्थान की पत्रिका ‘हरित दर्पण’ का विमोचन भी किया गया।
  • इसी अवसर पर राज्य स्तरीय सूक्ष्म सिंचाई कार्यशाला का आयोजन हुआ।
  • मुख्य उद्देश्य: जैविक उत्पादकों को विपणन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना एवं उपभोक्ताओं को प्रमाणित जैविक उत्पाद प्रदान करना।

Q.2 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 अक्टूबर को किस जिले से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे?

(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) भरतपुर

📘 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 अक्टूबर को भरतपुर जिले के नदबई से योजना की चौथी किस्त जारी करेंगे।
  • कुल 717.96 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • योजना की शुरुआत 30 जून 2024 को की गई थी।
  • किसानों को दी जाने वाली वार्षिक सहायता राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 की गई है।
  • आगामी वित्तीय वर्ष 2025–26 से ₹9,000 की वार्षिक सहायता का प्रावधान होगा।
  • राज्य और केंद्र सरकार मिलकर किसानों को यह राशि सीधे खातों में उपलब्ध करा रही हैं।

Q.3 राजस्थान के किस जिले में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब और डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A) जयपुर

📘 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • केंद्रीय रेल एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर में एआई हब और डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की।
  • इस पहल से राजस्थान में गूगल जैसी कंपनियों के निवेश और नवाचार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
  • इससे राज्य में टेक्नोलॉजी आधारित रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
  • यह कदम राजस्थान को AI और डिजिटल इनोवेशन हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Q.4 हाल ही में राजस्थान से किसे आदिवासी क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है?

(A) जितेंद्र सिंह
(B) राजेश यादव
(C) जसमीत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C) जसमीत सिंह

📘 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को सम्मानित किया गया।
  • यह सम्मान उन्हें आदिवासी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया।
  • धरती आभा योजना और आदि कर्मयोगी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चयन किया गया।
  • अभियान के तहत 141 राजस्व ग्रामों में आदिवासी सेवा केंद्र स्थापित किए गए।
  • लक्ष्य – वर्ष 2030 तक 100% समावेशी विकास सुनिश्चित करना।

Q.5 राजस्थान सरकार ने सहकार सदस्यता अभियान की अवधि को कब तक बढ़ा दिया है?

(A) 20 अक्टूबर 2025 तक
(B) 22 अक्टूबर 2025 तक
(C) 31 अक्टूबर 2025 तक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B) 22 अक्टूबर 2025 तक

📘 महत्वपूर्ण तथ्य:

  • सहकार सदस्यता अभियान की अवधि अब 22 अक्टूबर 2025 तक बढ़ाई गई है।
  • घोषणा सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने की।
  • पहले अभियान की अवधि 2 से 15 अक्टूबर निर्धारित थी।
  • 18 व 20 अक्टूबर के अवकाश को छोड़कर शेष दिनों में PACS में शिविर लगाए जाएंगे।
  • अब तक 8,500 शिविरों में आयोजन और 8.71 लाख नए सदस्य जोड़े जा चुके हैं।
  • अभियान का लक्ष्य युवाओं और महिलाओं को सहकारिता से जोड़ना है।

📚 Source: Rajasthan Samachar & Digital Lybrary Compilation
#RajasthanCurrentAffairs #RajasthanGK #DailyCurrentAffairs #RPSC #RASExam #RajasthanNews #DigitalLybrary


November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *