यह रहा आपका पूरा Rajasthan Current Affairs (अक्टूबर 2025) का सेट — बिल्कुल परीक्षा शैली में व्यवस्थित 👇
राजस्थान करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (20 अक्टूबर 2025)
01. हाल ही में PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इलेक्ट्रिक बस निर्माण की यह पहली इकाई राज्य में कहां विकसित कर रही है?
(A) नीमराना, अलवर
(B) मकराना, नागौर
(C) पोकरण, जैसलमेर
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (A) नीमराना, अलवर
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- रीको ने PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र (नीमराना, अलवर) में भूमि आवंटन के लिए 14 अक्टूबर 2025 को ऑफर लेटर जारी किया।
- भूमि मूल्य लगभग ₹208 करोड़।
- ₹1200 करोड़ का निवेश एवं 500 से अधिक रोजगार सृजन।
- यह राजस्थान की पहली इलेक्ट्रिक बस निर्माण इकाई होगी।
02. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत राजस्थान कंपोनेंट-ए में देश में कौनसे स्थान पर है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (A) पहले
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- राजस्थान कंपोनेंट-ए में देश में प्रथम स्थान पर है।
- योजना के तहत 2,000 मेगावाट से अधिक क्षमता के संयंत्र स्थापित।
- कंपोनेंट-सी में राजस्थान तीसरे स्थान पर (महाराष्ट्र, गुजरात के बाद)।
- लगभग 1.23 लाख सोलर पंप ऊर्जीकृत हुए।
03. हाल ही में किसके द्वारा राजस्थान के बाड़मेर की रूमा देवी को ‘यंग कंट्री अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
(A) पीयूष गोयल
(B) द्रौपदी मुर्मू
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (A) पीयूष गोयल
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- दिल्ली में द कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सम्मानित किया।
- रूमा देवी — राजस्थान की प्रसिद्ध कशीदाकारी कलाकार।
- उन्हें भारत की पारंपरिक कारीगरी और युवाओं को कौशल विकास देने के कार्य हेतु सम्मान मिला।
04. राजस्थान से किसे ब्रिटिश संसद में ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं अवॉर्ड्स 2025 के दौरान ‘आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) विनय कुमार
(B) अजय सक्सेना
(C) शांतनु राव
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (C) शांतनु राव
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- ब्रिटिश संसद में आयोजित ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं अवॉर्ड्स 2025 में सम्मानित।
- राजस्थान के निवासी, वर्तमान में क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन में छात्र।
- प्रवासी भारतीय छात्रों की सहायता के लिए कार्यरत।
- इस कार्यक्रम में विश्वभर के नीति-निर्माताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया।
05. राज्य में उद्यमिता एवं नवाचार को प्रोत्साहन के लिए आइडियाथॉन 2.0 का आयोजन कब किया जाएगा?
(A) 2 नवम्बर
(B) 3 नवम्बर
(C) 5 नवम्बर
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (B) 3 नवम्बर
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- आयोजन: राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग एवं iStart राजस्थान द्वारा।
- संयुक्त तत्वावधान: राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन (RKCL)।
- आयोजन तिथि: 3 नवम्बर 2025।
- जिले: चूरू, सीकर, झुंझुनूं।
- उद्देश्य: विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता व उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना।
