राजस्थान करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 21 अक्टूबर 2025
01. हाल ही में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिहाज से ट्रेन में एसी कोच में सांगानेर-बगरू प्रिंटेड कंबल कवर देने की शुरुआत कहां से हुई है?
(A) खातीपुरा रेलवे स्टेशन
(B) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
(C) गांधीनगर रेलवे स्टेशन
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (A) खातीपुरा रेलवे स्टेशन
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- केंद्रीय रेल, सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 16 अक्टूबर को जयपुर के जगतपुरा स्थित खातीपुरा रेलवे स्टेशन से इस पहल की शुरुआत की।
- यह पहल दिवाली पर्व से पहले यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए की गई।
- पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जयपुर-असरवा (अहमदाबाद) ट्रेन के एसी कोच में सांगानेर-बगरू प्रिंटेड कंबल कवर दिए जा रहे हैं।
- साथ ही 65 स्टेशनों पर डिजिटल साइन बोर्ड, कोच पोजिशन डिस्प्ले और यात्री सूचना प्रणाली भी शुरू की गई।
02. हाल ही में बहरीन में आयोजित होने वाले एशियन यूथ खेलों के लिए मुआईथाय गेम्स में राजस्थान के कितने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे?
(A) 4
(B) 5
(C) 9
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (A) 4
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- एशियन यूथ गेम्स का आयोजन 22 अक्टूबर से बहरीन में ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा किया जा रहा है।
- मुआईथाय गेम्स में भारत से कुल 9 खिलाड़ी चयनित हुए हैं, जिनमें से 4 राजस्थान के हैं।
- खिलाड़ी –
- जयपुर से: विधि शर्मा, मोहिनी सामरिया, मुदित गुप्ता
- जालौर से: हर्षिता
- भारतीय मुआईथाय दल श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में बहरीन रवाना हुआ।
03. राजस्थान का कौनसा संस्थान क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) रैंकिंग में देशभर में प्रथम स्थान पर है?
(A) राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, बीकानेर
(B) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर
(C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (B) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर को QCI रैंकिंग में “A ग्रेड” प्राप्त हुआ।
- शिक्षा, अनुसंधान एवं रोगी सेवा में सर्वोच्च गुणवत्ता के लिए सम्मानित।
- NCISM-QCI रैंकिंग में लगातार दूसरे वर्ष देश में प्रथम स्थान।
- देशभर के 180 आयुर्वेद संस्थानों में मूल्यांकन —
- प्रयोगशालाओं, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षण व्यवस्था, रोगी सेवा, चिकित्सक दक्षता आदि के आधार पर।
04. ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में पुलिस शहीद दिवस कब मनाया जाएगा?
(A) 21 अक्टूबर
(B) 31 अक्टूबर
(C) 26 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (A) 21 अक्टूबर
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
- राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा।
- 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 के मध्य शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
- 1959 में लद्दाख क्षेत्र में पुलिस जवानों के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है।
05. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन’ योजना शुरू की गई है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) इनमें से कोई नही
✅ उत्तर: (B) राजस्थान
📘 महत्वपूर्ण तथ्य:
- योजना की शुरुआत राजस्थान पर्यटन विभाग ने की है।
- उद्देश्य: छोटे जिलों के अनदेखे पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाना।
- चयनित पर्यटन स्थल 👇
1️⃣ चुरू – तलछप्पर धाम
2️⃣ जोधपुर – मेहरानगढ़ दुर्ग
3️⃣ पाली – रणकपुर मंदिर
4️⃣ बांसवाड़ा – त्रिपुरा सुंदरी मंदिर
5️⃣ बीकानेर – देशनोक धाम
6️⃣ उदयपुर – एकलिंगनाथ व प्रपात झील
7️⃣ सिरोही – माउंट आबू
8️⃣ झालावाड़ – सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य
9️⃣ दौसा – सीताबाड़ी व भंडारेज किला
🔟 नागौर – खिंवसर दुर्ग
1️⃣1️⃣ बाड़मेर – विरात्रा मां व टाइलवाड़ा मंदिर
1️⃣2️⃣ सीकर – खाटूश्यामजी, हर्ष भैरव व जीण माता मंदिर
क्या आप चाहेंगे कि मैं इन तीनों सेट (Set 1–3) को मिलाकर एक राजस्थान करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2025 PDF Notes (MCQs + Important Facts) बना दूँ?
