🏆 Rajasthan Current Affairs Quiz 23 October2025
नीचे दिए गए प्रश्न राजस्थान से जुड़ी ताज़ा ख़बरों पर आधारित हैं — हर प्रश्न के साथ सही उत्तर और संक्षिप्त Important Fact दिया गया है। इसे आप सीधे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में पेस्ट कर सकते हैं।
Q1
हाल ही में टोंक, राजस्थान में कला पर्व कब आयोजित किया जाएगा?
(A) 2 से 4 नवम्बर 2025
(B) 7 से 9 नवम्बर 2025 ✅
(C) 1 से 3 नवम्बर 2025
(D) इनमें से कोई नहीं
Important fact:
टोंक में तीन दिवसीय कला पर्व इस बार 7–9 नवम्बर 2025 को आयोजित होगा। यह आयोजन 2007 से युवा कलाकारों की पहल पर annually होता आ रहा है; अब इसमें करीब 400–500 कलाकार देशभर से भाग लेते हैं और इस बार रूस व नेपाल के कलाकार भी शामिल होंगे।
Q2
हाल ही में किसे जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है?
(A) सचिन मित्तल ✅
(B) संजय कुमार अग्रवाल
(C) गोविंद गुप्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Important fact:
22 अक्टूबर को हुए प्रशासनिक फेरबदल में वरिष्ठ IPS बीजू जॉर्ज जोसेफ की जगह सचिन मित्तल को जयपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया। इस फेरबदल में संजय कुमार अग्रवाल को लॉ एंड ऑर्डर का DG और गोविंद गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का DG बनाया गया है।
Q3
राजस्थान में किस माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया गया?
(A) अक्टूबर 2025 ✅
(B) नवम्बर 2025
(C) दिसम्बर 2025
(D) इनमें से कोई नहीं
Important fact:
पुलिस महानिदेशक कार्यालय (SCRB) एवं साइबर क्राइम राजस्थान के परिपत्रानुसार अक्टूबर 2025 को राज्य में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया है। यह पहल भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुरूप है और हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
Q4
राजस्थान में 7 से 17 अक्टूबर 2025 तक 28वें लोकरंग महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
(A) जयपुर ✅
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) इनमें से कोई नहीं
Important fact:
जवाहर कला केंद्र (JKK), जयपुर द्वारा 7–17 अक्टूबर 2025 तक 28वां लोकरंग महोत्सव आयोजित किया गया। इस 11-दिवसीय महोत्सव में भारत के विभिन्न हिस्सों के लोक कलाकार शामिल हुए और शिल्पग्राम में राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला भी लगा। करीब 28 राज्यों के लगभग 2,500 लोक कलाकारों ने भाग लिया।
Q5
हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त के रूप में कितने करोड़ रुपए 72 लाख किसानों को ट्रांसफर किए गए?
(A) 800 करोड़ रुपये
(B) 750 करोड़ रुपये
(C) 718 करोड़ रुपये ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Important fact:
18 अक्टूबर 2025 को जारी चौथी किस्त के तहत 72 लाख किसानों के खातों में प्रति किसान ₹1,000 के आधार पर कुल ₹718 करोड़ हस्तान्तरण किए गए। यह राज्य की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त ₹3,000 सहायता के हिस्से के रूप में है (कुल वार्षिक लाभ ₹9,000)।
🔖 Hashtags (use for blog / social share)
#RajasthanCurrentAffairs #TonkKalaParv #JaipurPolice #SachinMittal #CyberAwarenessMonth #LokRangFestival #CMKisan #CMFellowship #Dholpur #Chambal #RajasthanNews #RajasthanGK #RPSC #RSMSSB #DigitalLybrary #CurrentAffairs2025
