26 October Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI

🏆 Rajasthan Current Affairs Quiz – 26 October


Q1

हाल ही में राजस्थान में भारत–पाकिस्तान बॉर्डर पर आयोजित होने वाले सबसे बड़े संयुक्त युद्धाभ्यास का नाम क्या है?
(A) ऑपरेशन थार
(B) महायुद्ध 2025
(C) ✅ महागुजराज
(D) ऑपरेशन वज्र

Important fact:
राजस्थान के थार क्षेत्र में 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक लगभग 13 दिन चलने वाला भारत का अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त युद्धाभ्यास ‘महागुजराज’ होगा। इसमें आर्मी, एयरफोर्स और नौसेना के लगभग 30,000 जवान भाग लेंगे। अभ्यास में यूनिफाइड ऑपरेशन, डीप स्ट्राइक और मल्टी-डोमेन वॉरफेयर का अभ्यास होगा तथा कई नए स्वदेशी हथियार व हाई-टेक सिस्टम टेस्ट किए जाएंगे।


Q2

हाल ही में जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों की कमान किसे सौंपी गई है?
(A) जिला कलेक्टर
(B) नगर निगम आयुक्त
(C) ✅ संभागीय आयुक्त
(D) मुख्य सचिव

Important fact:
राज्य सरकार ने तीनों शहरों के दो-दो नगर निगमों को मर्ज करने के बाद संभागीय आयुक्त को प्रशासक नियुक्त किया है। बोर्ड का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त होने के बाद संभागीय आयुक्त प्रशासक के तौर पर इन निगमों का संचालन करेंगे और उनके पास बोर्ड की शक्तियाँ होंगी। यह पहला मौका माना जा रहा है जब शहरों के प्रशासनिक प्रबंधन की कमान संभागीय आयुक्तों को सौंपी गई है।


Q3

राजस्थान में ‘गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना’ कितने जिलों में शुरू की गई है?
(A) 33
(B) 50
(C) ✅ 41
(D) 25

Important fact:
राज्य सरकार ने 41 जिलों के एक-एक चिन्हित ब्लॉक में नवाचार आधारित विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना’ शुरू की है। वित्त वर्ष 2025–26 के बजट में इस हेतु ₹75 करोड़ का प्रावधान है (प्रत्येक ब्लॉक के लिए ₹1.5 करोड़)। योजना के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, कौशल एवं सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में कार्यक्रम चलाये जाएँगे और सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक्स को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।


Q4

हाल ही में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में राजस्थान को देशभर में कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?
(A) प्रथम
(B) ✅ द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चौथा

Important fact:
राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर–16 अक्टूबर 2025) के दौरान राजस्थान ने लक्ष्यित गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन कर देश में द्वितीय स्थान हासिल किया। राज्य ने निर्धारित लक्ष्यों के मुकाबले 114.12% उपलब्धि दिखाई (लक्ष्य: 81,01,730; उपलब्धि: 88,93,346)। गुजरात प्रथम (115.74%) और छत्तीसगढ़ तृतीय (108.30%) रहे। पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता, गृह भ्रमण, पौष्टिक आहार वितरण व मातृ-शिशु परामर्श जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।


Q5

राजस्थान सरकार ने वर्ष 2047 तक कार्यस्थलों पर महिलाओं की भागीदारी कितने प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) ✅ 60%
(D) 70%

Important fact:
राजस्थान 2047 विजन के तहत सामाजिक समावेशन व महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए राज्य सरकार ने कार्यस्थलों पर महिलाओं की भागीदारी 60% से अधिक करने का लक्ष्य रखा है। विजन में इसके अलावा आर्थिक वृद्धि, स्वास्थ्य, जीवन प्रत्याशा और नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी दीर्घकालिक लक्ष्य भी शामिल हैं।


🔖 Hashtags

#RajasthanCurrentAffairs #Mahagujraj #RajasthanGK #UrbanGovernance #GuruGolwalkarYojana #NationalNutritionMonth #WomenEmpowerment #Rajasthan2047 #DigitalLybrary #CurrentAffairs2025


November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *