📰 Rajasthan Current Affairs Quiz – 02-03 November 2025
Q1
राजस्थान में गंगनहर सुशासन के 100 वर्ष समारोह की शुरुआत कब से होगी?
(A) 15 दिसंबर 2025
(B) 25 दिसंबर 2025
(C) 05 दिसंबर 2025 ✅
(D) 22 दिसंबर 2025
Important Fact:
- गंगा नहर के शिलान्यास से लेकर उसके निर्माण कार्य पूरा होने के 100 वर्ष के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम 5 दिसंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2027 तक आयोजित होगा।
- यह समारोह श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों में आयोजित किया जाएगा; शुरुआत फिरोजपुर से होगी और समापन शिवपुर हेड से होगा।
Q2
अल-आइन में चल रहे पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में राजस्थान की पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा ने कौन-सा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) उपर्युक्त दोनों (गोल्ड + सिल्वर) ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact:
- अवनी लेखरा ने 50 मीटर राइफल (S-position) में सिल्वर और (मिटर) राइफल स्टैंडिंग इवेंट में गोल्ड (249.8 अंक) जीता — यानी कुल 1 गोल्ड + 1 सिल्वर।
Q3
हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक “भावेश जो कह न सका” का विमोचन किया जाएगा?
(A) अमन सिंह
(B) सूरज सिंह नेगी ✅
(C) राजेंद्र प्रसाद शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact:
- ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के पाठक पर्व में 5 नवम्बर को साहित्यकार सूरज सिंह नेगी की पुस्तक “भावेश जो कह न सका” का विमोचन होगा।
- विमोचन करेंगे: राज्य के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक।
Q4
हाल ही में किसने 16वीं कूडो नेशनल टूर्नामेंट, 6वीं कूडो फेडरेशन कप का दोहरा खिताब जीता है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान ✅
(C) मध्यप्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact:
- गुजरात, सूरत में आयोजित大会 में राजस्थान के कूडो खिलाड़ियों ने लगातार 10वीं बार दोहरा खिताब (नेशनल + फेडरेशन कप) जीतकर रिकॉर्ड बनाया।
- 32 राज्यों से 4,500+ खिलाड़ी और 150+ रेफरी उपस्थित थे।
Q5
हाल ही में राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी कानून कब से लागू हुआ है?
(A) 30 अक्टूबर 2025
(B) 31 अक्टूबर 2025 ✅
(C) 1 नवंबर 2025
(D) 15 अक्टूबर 2025
Important Fact:
- गृह विभाग ने गज़ट नोटिफिकेशन जारी कर 31 अक्टूबर 2025 से नए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामलों में केस दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ की।
- बिल विधानसभा में 9 सितंबर 2025 को पारित हुआ था; कानूनी प्रक्रियाओं के तहत स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन के लिए पहले अनुमति आवश्यक मानी गई है (घर वापसी-केस पर अपवाद)।
Q6
अल्ट्रा वाइब्रेंट सोलर और लिथिना एनर्जी की साझेदारी के तहत अत्याधुनिक बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कहां शुरू की गई है?
(A) जयपुर ✅
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) दक्षिण कोरिया
Important Fact:
- अल्ट्रा वाइब्रेंट सोलर और Lithina Energy ने जयपुर में BESS (Battery Energy Storage System) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की।
- कंपनी ने FY26–27 तक ₹1,500 करोड़ टर्नओवर व 15,000+ रोजगार का लक्ष्य रखा है — यह ‘Make in India’ व ऊर्जा स्वायत्तता के लिए बड़ा कदम है।
Q7
हाल ही में राजस्थान राज्य सैनिक बोर्ड की 18वीं बैठक कब आयोजित हुई?
(A) 31 अक्टूबर ✅
(B) 30 अक्टूबर
(C) 29 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact:
- राज्य सैनिक बोर्ड की 18वीं बैठक 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई; इस अवसर पर राज्यपाल ने ‘सैनिक वेलफेयर पोर्टल’ का शुभारंभ किया।
- बैठक में पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े वृद्धाश्रम, एकीकृत परिसर व अन्य योजनाओं पर निर्णय लिए गए।
Q8
हाल ही में किस देश के 29 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान का भ्रमण किया?
(A) इथियोपिया ✅
(B) मलेशिया
(C) सिंगापुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Important Fact:
- इथियोपिया के 29 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान का दौरा कर अलवर जिले के ग्रामों में स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन व क्लस्टर-स्तरीय महासंघ की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
Q9
PM KUSUM योजना (Component-C) के तहत 31 अक्टूबर 2025 को एक ही दिन में कुल 9.28 MW के कितने सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5 सौर ऊर्जा संयंत्र ✅
Important Fact:
- 5 सोलर प्लांट — सुनेल (झालावाड़), पीपलू (टोंक), देवली (टोंक), ब्रह्माबाद (भरतपुर) और राडावास (जयपुर) — एक ही दिन में कुल 9.28 MW स्थापित किए गए।
- अब तक PM KUSUM (Component A + C) के तहत राजस्थान में कुल 2,170 MW के 1,018 सौर संयंत्र लगाए जा चुके हैं।
Q10
हाल ही में किस राज्य को “Excellence in Wind Hybrid Policy” पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) राजस्थान ✅
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
Important Fact:
- चेन्नई में आयोजित Windergy India 2025 सम्मेलन (30–31 अक्टूबर) में राजस्थान सरकार व राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को “Excellence in Wind Hybrid Policy” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- राजस्थान की कुल नवीकरणीय क्षमता ~40,407 MW है और यह राज्य इस क्षेत्र में अग्रणी है।
🔖 Hashtags
#RajasthanCurrentAffairs #DailyQuiz #PMKUSUM #SolarEnergy #WindHybrid #AvaniLekhara #KudoChampions #GangNahar100 #UltraVibrantSolar #LithinaEnergy #RajasthanNews #RajasthanGK #RPSC #RSMSSB #DigitalLybrary #CurrentAffairs2025
