11 November Rajasthan Current Affairs 2025| RPSC, RSSB, SI

राजस्थान करेंट अफेयर्स (नवंबर 2025) 5 QUIZ


🟣 Q1. हाल ही में जापान में सम्पन्न ह्यूलिक दाई हत्सू जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले राजस्थान के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कौन हैं?

(A) प्रमोद भगत
(B) कृष्णा नागर
(C) मनोज सरकार
(D) तारुण ढिल्लों

सही उत्तर: (B) कृष्णा नागर
📘 मुख्य तथ्य:

  • राजस्थान के कृष्णा नागर ने 9 नवम्बर 2025 को जापान में सम्पन्न ह्यूलिक दाई हत्सू पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में दो गोल्ड मेडल जीते।
  • 🥇 पुरुष एकल (Men’s Singles)
  • 🥇 मिक्स्ड डबल्स (Mixed Doubles) – नित्या श्री सिवन के साथ
  • दोनों मेडल SH-6 कैटेगरी में जीते।
  • कृष्णा नागर पहले भी टोक्यो पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं।
    #KrishnaNagar #ParaBadminton #Japan2025 #RajasthanSports #ProudOfRajasthan

🟣 Q2. राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पहल करते हुए राजस्थान डिस्कॉम्स ने किस संस्था के साथ रूफटॉप सोलर और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन हेतु समझौता ज्ञापन (MOU) किया है?

(A) सेंटर फॉर एनर्जी स्टडीज, दिल्ली
(B) सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी (सी-स्टेप), बैंगलुरू
(C) नेशनल सोलर मिशन, चेन्नई
(D) एनर्जी एंड पावर रिसर्च इंस्टिट्यूट, जयपुर

सही उत्तर: (B) सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी (सी-स्टेप), बैंगलुरू
📘 मुख्य तथ्य:

  • राजस्थान डिस्कॉम्स एवं C-STEP (बैंगलुरू) के बीच MOU हुआ।
  • उद्देश्य:
    • रूफटॉप सोलर का व्यापक प्रसार।
    • प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रभावी क्रियान्वयन।
  • सहयोगी संस्थान:
    • सेंटर फॉर एनर्जी एनवायरमेंट एंड पीपुल, जयपुर
    • इण्डीक एसोसिएट्स LLP, जयपुर
    • ट्रांजीशन रिसर्च, गोवा
  • C-STEP द्वारा एक डेटा सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
    #RajasthanEnergy #CSTEP #SolarPower #PMFreeElectricityScheme #GreenInitiative

🟣 Q3. हाल ही में 9 और 10 नवंबर को जयपुर लर्निंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन किस स्थान पर हुआ था?

(A) होटल क्लार्क्स आमेर
(B) बिड़ला ऑडिटोरियम
(C) जवाहर कला केंद्र
(D) सेंट्रल पार्क

सही उत्तर: (B) बिड़ला ऑडिटोरियम
📘 मुख्य तथ्य:

  • जयपुर लर्निंग फेस्टिवल 2025 – ज्ञान महाकुंभ
  • आयोजन स्थल: बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर
  • आयोजन तिथि: 9–10 नवंबर 2025
  • इसे विश्व इतिहास का सबसे बड़ा लर्निंग एवं मोटिवेशनल फेस्ट कहा गया।
  • स्पीकर: सौरभ जैन — जिन्होंने 30 घंटे तक बिना रुके, बिना बैठे, बिना पानी पिए 100+ विषयों पर नॉन-स्टॉप स्पीच दी।
  • उद्देश्य: “सीखेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत।”
    #JaipurLearningFestival #SaurabhJain #MotivationalEvent #RajasthanEducation #JaipurNews

🟣 Q4. ‘नेशनल वर्कशॉप ऑन एग्रीकल्चर एंड लाइवस्टॉक एंटरप्रेन्योरशिप’ 2025 का आयोजन राजस्थान में कहाँ किया गया?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर

सही उत्तर: (C) उदयपुर
📘 मुख्य तथ्य:

  • स्थान: उदयपुर
  • आयोजन अवधि: 11–13 नवंबर 2025
  • आयोजक:
    • राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका)
    • ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार
    • ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
  • शुभारंभ:
    • डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग)
    • श्री ओटाराम देवासी (राज्य मंत्री)
  • उद्देश्य: कृषि और पशुपालन आधारित ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना।
    #Rajeevika #RuralDevelopment #UdaipurEvents #AgricultureWorkshop #RajasthanGovernment

🟣 Q5. अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो-2025 में ‘श्रेष्ठ नॉन-मोटराइज्ड परिवहन प्रणाली वाले शहर’ का पुरस्कार किस शहर को मिला है?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा

सही उत्तर: (C) उदयपुर
📘 मुख्य तथ्य:

  • अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो-2025 में
    उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को “श्रेष्ठ नॉन-मोटराइज्ड परिवहन प्रणाली वाले शहर” श्रेणी में उत्कृष्टता पुरस्कार मिला।
  • पुरस्कार ग्रहण किया: झाबर सिंह खर्रा (नगरीय विकास मंत्री, राजस्थान)
  • प्रमुख प्रोजेक्ट्स:
    • 14.5 किमी साइक्लिंग ट्रैक (फतहसागर, हिरण मगरी, बलिचा स्मार्ट रोड)
    • 400 सार्वजनिक साइकिलें एवं डॉकिंग यार्ड्स।
  • उदयपुर अब देश के अग्रणी हरित शहरों (Green Cities) में शामिल।
    #UdaipurSmartCity #UrbanMobilityIndia2025 #GreenTransport #NonMotorisedCity #RajasthanPride


November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *