📰 वर्ष 2025 में आयोजित परीक्षाओं में पूछे गए राजस्थान करंट अफेयर्स
राजस्थान की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं — जैसे RPSC, RSMSSB, REET, SI, VDO, Junior Accountant, Patwari, LDC, 1st Grade, 2nd Grade Teacher — में वर्ष 2025 के करंट अफेयर्स से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे गए हैं।
यहाँ हम आपके लिए उन सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स टॉपिक्स और प्रश्नों के प्रकार का संपूर्ण सारांश प्रस्तुत कर रहे हैं, जो परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं।
RAS Exam (2 February 2025)
Q.मेडटेक मेडिकल डिवाइसेस पार्क अवस्थित है -बोरानाडा, जोधपुर
Q. नवम्बर 2024 के अंत तक, राजस्थान की मंत्रिपरिषद् में कितनी महिलाएँ थी:- 2
Q. मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद् (CMRETAC) के स्थान पर निम्नलिखित में से किसका गठन किया गया है ?:- राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एण्ड इनोवेशन (RITI)
Q. राजस्थान खनिज नीति – 2024 के लक्ष्यों के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर ध्यान दीजिये : सभी सही है
A. वर्ष 2046-47 तक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष 1 करोड़ व्यक्तियों को तथा 2029-30 तक 50 लाख व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करना।
B. राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में खनिज क्षेत्र का योगदान 2023324 के 3.4 प्रतिशत बढ़ाकर 2029-30 तक 5 प्रतिशत और 2046-47 तक 8 प्रतिशत तक करना।
C. खनन के अन्तर्गत खनिजों की संख्या को 2047 तक बढ़कर 58 से 70 करना।
Q. राजस्थान सरकार ने एम- सैण्ड नीति वर्ष 2024 में घोषित की है। यह प्रभावी रहेगी- 31 मार्च, 2029 तक अथवा नई नीति की घोषणा होने तक
Q. राजस्थान की मुख्यमन्त्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य है:- स्ट्रीट वेन्डर्स का सशक्तिकरण
Q. राजस्थान शहरी क्षेत्र विकास कार्यक्रम (चरण-III)” का मुख्य उद्देश्य है-जल आपूर्ति, स्वच्छता और सीवरेज क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार।
Q. नागरिक मुद्दों की सूचना देने के लिए और सरकार द्वारा इन्हें विश्लेषित, ट्रैक, प्रबन्धित और सुलझाने हेतु हाल ही में जयपुर नगर निगम, हैरिटेज द्वारा किस एप का शुभारंभ किया गया है?:- जयपुर 311
Q. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा गाँव हरित प्रौद्योगिकी के माध्यम से शून्य अपशिष्ट मॉडल बन रहा है ?:- आँधी
Q. राजस्थान ‘एमएसएमई नीति 2024’ निम्नलिखित में से किस दिनांक तक लागू रहेगी ?:- 31 मार्च, 2029
Q. दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार 2024
(a) अनन्या बिजेश:- संगीत
(b) प्रतीक खण्डेलवाल:- सुगम्यता
(c) प्रियंका दीपक दबडे:- कला और संस्कृति
Q. नवम्बर 2024 में पुणे में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान ने कितने स्वर्ण तथा कांस्य पदक जीते हैं?:-16 स्वर्ण एवं 7 कांस्य

